हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. वहीं, हरियाणा के हॉट सीटों में शुमार जुलाना विधानसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस सीट पहलवान विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया था. यहां कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी के बीट कांटे के टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंत में धाकड़ गर्ल विनेश फोगाट ने चुनावी दंगल में योगेश बैरागी को जबरदस्त पटखनी देते हुए जुलाना सीट पर जीत का परचम लहराया. विनेश फोगाट 6015 वोटों के अंतर से चुनाव जीतीं हैं.
बीजेपी के योगेश बैरागी को विनेश फोगाट ने हराया: कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जुलाना सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को पटखनी दी है. जुलाना सीट से चुनाव में विनेश फोगाट को 65,080 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को 59,065 को वोट मिले. विनेश फोगाट 6015 वोटों के अंतर से चुनाव जीतीं हैं.
अपनी जीत पर विनेश फोगाट ने कही ये बात: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विनेश फोगाट ने कहा, “यह हर लड़की, हर महिला की लड़ाई है, जो संघर्ष का रास्ता चुनती है. यह हर संघर्ष की, सच्चाई की जीत है. इस देश ने मुझे जो प्यार और विश्वास दिया है, मैं उसे कायम रखूंगी”
कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारा: इसी साल 6 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वहीं, कांग्रेस ने विनेश फोगाट के बहाने भाजपा पर महिला पहलवान और देश के बेटियों का अपमान करने का आरोप लगाया. जब हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ तो कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना सीट से मैदान में उतारा. जिसका फायदा कांग्रेस का मिला और विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर जीत का परचम लहराया.