Breaking
22 Jan 2025, Wed

‘विनेश फोगाट लापता’, जींद में क्यों लगे कांग्रेस विधायक की गुमशुदगी के पोस्टर?

हरियाणा के जींद जिले की विधानसभा जुलाना से विधायक बनीं इंटरनेशनल रेसलर विनेश फोगाट के गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हो रहा है। वॉट्सऐप ग्रुपों में उनकी गुमशुदगी का पोस्टर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है कि लापता विधायक की तलाश है। किसी को दिखे तो सूचना दें।

दरअसल, हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र 19 नवंबर तक चला। इस सेशन में पहली बार MLA बनीं विनेश फोगाट गैरहाजिर रहीं। वह पहले वायनाड में प्रियंका गांधी का प्रचार करने में लगी रहीं। इसके बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रचार किया। प्रचार समाप्त होने के बाद उनका पोस्टर वायरल हो रहा है।

हालांकि, इस पोस्टर पर न तो कोई नंबर है, और न ही किसी का नाम है। बताया जा रहा कि यह पोस्टर BJP वर्करों की ओर से वायरल किया जा रहा है।

वॉट्सऐप ग्रुपों में विनेश फोगाट के गुमशुदगी का वायरल पोस्टर…

पोस्टर में क्या लिखा…. पोस्टर में लिखा गया है कि लापता विधायक की तलाश। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें।

हालांकि, इस मामले में बात करने के लिए जब विनेश फोगाट से संपर्क किया गया तो उनके PA सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया था। उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई थी। चुनाव में व्यस्त होने के कारण विनेश विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं। PA ने विनेश की ओर से कहा कि जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

बैरागी बोले- विनेश वादे पूरे करें जुलाना से BJP उम्मीदवार रहे कैप्टन योगेश बैरागी ने इस मामले में कहा है कि कोई भी पोस्टर वायरल कर सकता है। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को भगवान सद्बुद्धि दें। चुनाव के दौरान जो लोगों से वादे किए थे, वह पूरे करने होंगे। बैरागी ने कहा कि विनेश विधानसभा ही नहीं जा रही हैं तो वादे कैसे पूरे होंगे?

विनेश फोगाट ने BJP के कैप्टन योगेश बैरागी को हराया था बता दें कि बीते महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट ने भाजपा उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया था। विनेश को 65,080 वोट और कैप्टन योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिले थे। वहीं, इनेलो-बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10,158 वोट मिले थे। AAP की उम्मीदवार पूर्व WWE रेसलर कविता दलाल को 1280 वोट ही मिल पाए।

6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुईं थीं हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुई थीं। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। वह OSD स्पोर्ट्स के पद पर थीं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *