Breaking
3 Jan 2025, Fri

मनरेगा योजना में फर्जी मजदूरो के खिलाफ मुखर हो रहे ग्रामीण, लोकपाल मनरेगा की जन सुनवाई में परिवादियो द्वारा मजदूरों के बेरिफिकेशन की हो रही मांग

सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

चौपाल लगाकर होगा मजदूरों का सत्यापन – लोकपाल

प्रतापगढ़।लोकपाल मनरेगा की जनसुनवाई व जन संवाद कार्यक्रम में मनरेगा योजना में फर्जी मजदूरों के खिलाफ ग्रामीण मुखर हो रहे है। मजदूरों के बेरिफिकेशन के लिए जहाँ बिहार के खरगीपुर ग्राम पंचायत के ओम प्रकाश शुक्ल ने मांग की वहीं सांगीपुर ब्लाक के भैरवन ग्राम के संजय गिरी ने लोकपाल को ग्राम में १५ कार्यो की सूची प्रस्तुत कर गुणवत्ता के जांच की मांग की जिस पर लोकपाल समाज शेखर ने बीडीओ से जांच कराने का निर्णय लिया।

लोकपाल मनरेगा की जन सुनवाई में लालगंज ब्लाक के कोटवा शुकुलपुर के प्रधान देवनाथ पांडेय व ब्लाक तकनीकी सहायक शिव शरण यादव व अतुल त्रिपाठी ने प्रतिभाग कर अधूरे तालाब को पूर्ण कराये जाने की आख्या प्रस्तुत की। लोकपाल समाज शेखर ने सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी की आगे कोई भी कार्य में लापरवाही न हो। नियमानुसार मनरेगा मजदूरों की सहभागिता से कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए।

बिहार ब्लाक के ओम प्रकाश शुक्ल ने ग्राम के बाहर व गाँव के फर्जी व अपात्र जाब कार्ड धारको की सूची लोकपाल के समक्ष प्रस्तुत कर बेरिफिकेशन की मांग करते हुए फर्जी जाब कार्ड धारको का नाम सक्रिय मजदूरों की सूची से अलग कर कार्यवाही की मांग की। जिस पर लोकपाल ने एक सप्ताह के भीतर बीडीओ द्वारा जांच कराके समस्या का समाधान कराने का निर्णय लिया। सांगीपुर ब्लाक के भैरवन ग्राम की शिकायत को बीडीओ के द्वारा शिकायत कर्ता की उपस्थित में जांच कराने का निर्णय लिया। यदि एक सप्ताह के भीतर बीडीओ द्वारा उक्त जांच व कार्यवाही नही होती तब स्वयम लोकपाल मनरेगा चौपाल लगाकर समाधान का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जिला अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनोद सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश तिवारी ने सहयोग किया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *