हर घर जल योजना के तहत ग्राम महतवानी हुआ संतृप्त,जलशक्ति मंत्री ने पानी पीकर जांची गुणवत्ता

महतवानी में पानी की गुणवत्ता जांचते मंत्री

हर घर जल योजना के तहत ग्राम महतवानी हुआ संतृप्त,जलशक्ति मंत्री ने पानी पीकर जांची गुणवत्ता

   उरई । विकासखंड नदीगांव के ग्राम महतवानी में आज जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ कार्यक्रम के अंतर्गत नलकूप आधारित पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, और कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने गांव में पहुंचकर स्वयं शुद्ध पेयजल का पानी पीकर गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों से संवाद कर योजना की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस योजना के माध्यम से ग्राम महतवानी की 1500 से अधिक आबादी को अब घर-घर शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलने लगी है। पेयजल योजना का लाभ केवल महतवानी गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके अंतर्गत विकासखंड नदीगांव के कई अन्य दूरस्थ ग्रामों—जैसे कैलारी, धंजा, बंगरा, माधौगढ़, रूरा सिरसा, रवा, डीहा, अर्जुनपुरा, भकरोल, कुर्रा, गीधवासा, बओली, परासानी और खजुरी—के सभी घरों में क्लोरीनेशन के साथ सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री के हर घर जल संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह योजना एक मजबूत कदम है। हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का कोई भी घर स्वच्छ पेयजल से वंचित न रहे।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त ढंग से सुनिश्चित किया जाए। इस पहल से न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्यवर्धक जल उपलब्ध होगा, बल्कि जल जनित बीमारियों पर भी अंकुश लगेगा। ग्रामीणों ने योजना के प्रति आभार जताते हुए इसे अपने जीवन की एक बड़ी सुविधा बताया।