Breaking
12 Dec 2024, Thu

सिंधिया को लेकर बयानबाजी पर वीडी शर्मा की भाजपा नेताओं को नसीहत, बोले- कांग्रेस कर रही भ्रामक प्रचार

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नेताओं को नसीहत दी है। वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह कांग्रेस की ध्यान भटकाने वाली आधारहीन और तथ्यहीन विषयों पर प्रतिक्रिया और टिप्पणी से बचें।

Vijaypur By Election 2024:विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कैंपेनिंग नहीं किए जाने का मामला लगातार तूड़ पकड़ रहा है. मुद्दे पर विवाद थमता नहीं देखकर रविवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक प्रेस नोट जारी करना पड़ा है. प्रेस नोट में बीजेपी अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को मामले पर टिप्पणी नहीं करने की नसीहत दी है, लेकिन कांग्रेस नहीं मान रही है और उसने एक बार फिर मामले में पलटवार किया है.

तूल पकड़ता देख बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए जारी किया प्रेस नोट

रिपोर्ट के मुताबिक विजयुपर विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार में शामिल नहीं होने पर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लगातार बयानबाज़ियों की जा रही थी. मामला तूल पकड़ता देख बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश देने के लिए प्रेस नोट जारी किया है.

विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था

गौरतलब है विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और 6 बार विजयपुर सीट से विधायक चुने जाने वाले वन मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए थे. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सामने आए एक बयान में दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में कैंपेनिंग के लिए नहीं बुलाने की बात कही थी.

स्टार प्रचारक होने के बावजूद विजयपुर नहीं गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

दरअसल, विजयपुर उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारक होने के बावजूद भी शामिल नहीं हुए थे. इस पर एक मीडिया चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि उन्हें निमंत्रण मिलता तो वो प्रचार में जाते. इस पर अब BJP विधायक भगवानदास सबनानी का कहना था कि सिंधिया को निमंत्रण भेजा गया था पर वो व्यस्त थे

सिंधिया को विजयपुर नहीं भेजने को कांग्रेस ने अंतर्कलह करार दिया

मध्य प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल में शुमार कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को विजयपुर विधानसभा चुनाव में कैंपेन के लिए नहीं भेजने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे पार्टी के अंदर अंतर्कलह बताया था. बीजेपी ने कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए अंतर्कलह को बेबुनियाद बताया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *