Breaking
25 Dec 2024, Wed

वाजपेई जी ने हमेशा दलितों का सम्मान किया मोहनलाल गिहारा ( अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा वाजपेई जी की समाधि पर पहुंचे)

सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की समाधि पर अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और उनकी समाधि पर जाकर फूलमाला अर्पित की इस मौके पर उन्होंने कहा स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई हमेशा ही दलित समाज की उन्नति को लेकर गंभीरता दिखाई और उनके उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की उनके कार्यकाल में दलित समाज में व्याप्त कुरीतियां को समाप्त करने की पहल की गई जैसे की महिला प्रथा को समाप्त किया जाना गांव देहात में भूमिहीन दलित समाज के लोगों को खेती की जमीन आदि दिलाना और अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र में जाति सूचक शब्द को हटवाने जैसी कार्यवाही की गई उन्होंने हमेशा ही दलित समाज के तमाम वर्गों का अच्छे से ख्याल रखा जिसकी वजह से आज आज हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के लिए वाल्मीकि समाज खटीक समाज जाटव समाज कबीर दास समाज जितने भी दलित समाज के लोग हैं उन्हें सम्मान से जीने का और समाज में सर उठाने की राह दिखाई

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का और उनके द्वारा रचे गए संविधान में सर्वाधिक विश्वास रखते थे और उन्होंने हमेशा संविधान का सम्मान किया और दलितों को आगे बढ़ाने की राह दिखाई उन्होंने अपने कार्यकाल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने की वकालत की जो आज तक कांग्रेस नहीं दे पाई अन्य दल नहीं दे पाए हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जैसा नेता आज तक ना हुआ है ना होगा आज उन्हीं के पद चिन्ह पर चलते हुए हमारे देश के वर्तमान गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी दलितों का मन और सम्मान गौरव बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम तमाम देशवासी उनकी समाधि पर आकर उन्हें नमन करते हैं*

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *