Breaking
26 Dec 2024, Thu

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत डीम एसपी ने छात्र छात्राओं व स्वयं सेवी संगठन के लोगों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए

सुनील शर्मा

उरई । शासन के निर्देश के क्रम में ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का भव्य समापन समारोह एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झाँसी रोड उरई में परिवहन विभाग व एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने वाले छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवी संगठनों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, यह कार्यक्रम न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों के लिए एक मंच भी प्रदान किया, जहाँ उन्होंने नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने की प्रेरणा दी।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया व उन्होंने कहा कि सड़क पर सभी की जिम्मेदारी होती है कि वे नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही उपस्थित सभी जनों से अपील की कि वे न केवल खुद यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और समुदाय में भी जागरूकता फैलाएंे।

माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है व सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और जन जागरूकता अभियानों की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने परिवेश में बदलाव लाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों की चर्चा की व बताया गया कि सरकार सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है और सभी नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रयासरत है। साथ ही उपस्थित सभी जनों को सड़क पर सुरक्षित रहने की सलाह दी और उन्हें समझाया कि कैसे वे खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।

डॉ. दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने विचार साझा किए गये कहा कि पुलिस विभाग सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें और यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने एक सामूहिक सड़क सुरक्षा शपथ ली, जिसमें उन्होंने सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करने का वचन दिया। इस प्रकार, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का समापन समारोह एक सफल प्रयास बना, जो न केवल जानकारी पूर्ण था, बल्कि सभी के लिए प्रेरणादायक भी रहा। सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर एक सुरक्षित और जिम्मेदार सड़क परिवहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समारोह का मुख्य आकर्षण छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक था, जिसमें उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। नाटक ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सभी को यातायात सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ नरेंद्र देव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,राजेश कुमार वर्मा सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी, वीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, राजकुमार पंडित, जिला विद्यालय निरीक्षक, चंद्रप्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंकज, जिला सूचना अधिकारी, अजय इटौरया, प्रबंधक-एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्तकृ अब्दुल अलीम खान, डा0 ममता स्वर्णकार, समाज सेवी गरिमा पाठक, बस/ट्रक/आटो/ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारी आदि सहित समाजसेवी संगठन, छात्र-छात्राएं, अधिकारी व औरैया निवासी सड़क सुरक्षा के जागरुक कर्ता रमेश कुमार प्रजापति उर्फ हेलमेट बाबा मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *