पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा है कि राज्य में शराब बंदी होनी चाहिए। पिछले मुख्यमंत्री को भी शराब पसंद नहीं थी। मौजूदा मुख्यमंत्री को भी शराब पसंद नहीं। मैं तो कहती हूं कि हिम्मत करके शराबबंदी कर ही देनी चाहिए। मध्य प्रदेश को बन जाने दो गुजरात जैसा। उमा ने रविवार को अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। आयोजन माता बेटीबाई सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में हुआ। मंच पर लगा बैनर आकर्षण का केंद्र रहा। इस पर लिखा था कि शराब छोड़कर दूध पीयो। यह शराबबंदी के लिए साफ इशारा था।
उमा ने कहा कि मैं भारत का नुकसान नहीं कर सकती। कभी भाजपा पर नहीं बरसती हूं। उन पर बरसती हूं जो भाजपा का नुकसान करते हैं। तीन चीजें क्लियर हैं, भारत से अच्छा कोई देश नहीं। भाजपा से अच्छी कोई पार्टी नहीं और मोदी से अच्छा कोई पीएम नहीं।