Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो दुकानदारों के बीच मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. मोंठ थाना क्षेत्र में एक रास्ते से ट्रक निकालने को लेकर हुए इस विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. वहीं आरोप है कि इस झगड़े में दुकानदारों ने एक-दूसरे पर तेजाब और बैटरी का पानी फेंका, जिससे वहां हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामला
घटना के अनुसार, रात के समय कबाड़ की दुकानों के पास यह झगड़ा शुरू हुआ. जैसे ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले करने लगे, मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को कंट्रोल किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. राजकुमार पांडे, जो इस घटना में घायल हुए हैं, उन्होंने बताया कि उनके और उनके बड़े भाई श्रीराम के साथ कुछ लोगों ने मिलकर हमला किया. हमलावरों के पास सब्बल और तेजाब था, जिससे उन्होंने उन पर हमला कर दिया. राजकुमार ने यह भी बताया कि पहले से ही उनके और आरोपियों के बीच विवाद था.
पुलिस ने शुरू की जांच
दूसरी ओर, सतीश भदौरिया ने कहा कि उनके छोटे भाई की दुकान के सामने ये लोग अक्सर रास्ता जाम कर दिया करते थे, जिससे उनको व्यापार करने में परेशानी हो रही थी. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक जब अपनी गाड़ी बैक कर रहा था, तब इस विवाद शुरू हुआ. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पक्ष कबाड़ी का काम करते हैं. विवाद ट्रक में सामान लोड करने को लेकर हुआ था. उन्होंने बताया कि इस झगड़े में पुरानी बैटरियों का पानी एक-दूसरे पर फेंकने की बात भी सामने आई है. वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.