Breaking
25 Dec 2024, Wed

ग्यारह हजार वोल्टेज के चपेट में आये दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल 

सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरि

प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

कौशांबी। कौशांबी थाना क्षेत्र के विदॉव पुलिस चौकी क्षेत्र के सडवा गांव निवासी किशोरी लाल सरोज पुत्र रामलाल सरोज और  सिघवल का पुरवा निवासी दर्शन सरोज पुत्र पतली मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं आज झगरुआ ग्राम सभा में निहुर सरोज के समर सेबल में प्लास्टर का काम चल रहा था तभी ऊपर रखे हुए पाइप को नीचे उतर रहे थे उतरते वक्त पाइप 11 000 वोल्टेज तार छू जाने के कारण दो व्यक्ति जुलूस गए आनन-फानन में लोग लेकर इलाज के लिए पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि स्थित बहुत ठीक नहीं है जिनका इलाज चल रहा है ।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *