Breaking
3 Jan 2025, Fri

भूतिया पार्टी में दो बीजेपी नेता शामिल हुए:अक्षय कांति बम बोले- बिना गेटअप गया था; पार्टी का VIDEO

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाली गांधी हॉल में हुई हेलोवीन पार्टी ने बवाल मचा रखा है। यह बवाल तब और बढ़ गया जब इसकी एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे भाजपा नेता अक्षय कांति बम और स्वप्निल कोठारी दिखाई दिए। सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद अब दोनों नेताओं ने सफाई दी है। वहीँ, दूसरी तरफ राजकीय धरोहर में पार्टी करवाने वाले संस्थान ‘जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट’ को भी विरोध झेलना पड़ रहा है। जैन समाज ने इस संस्थान के नाम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसी किसी भी पार्टी कि अनुमति नहीं दी थी।

क्या हुआ था पार्टी में ?

बात कुछ ऐसी है कि कुछ दिन पहले गांधी हॉल में एक हेलोवीन पार्टी का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में लोग भूत-प्रेत की तरह तैयार होकर भूतिया पार्टी करने के लिए आए थे। पार्टी में आए लोगों ने थोड़ी देर बाद इस राष्ट्रीय धरोहर की दीवारों पर बहुत से विवादास्पत स्लोगन लिखे। यह स्लोगन उन्होंने लाल कलर के स्प्रे पेंट से लिखे थे जिससे दीवार गंदी हो गई। उन्होंने “ओ स्त्री कल आना” और “I quit” जैसे स्लोगन लिखे जो कई लोगों को रास नही आए। इस पार्टी की कई वीडियो और तस्वीर संस्थान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के पेज पर अपलोड की थी। हालांकि, बवाल होने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेज ने झाड़ा पल्ला

इस पार्टी और बिल्डिंग पर लिखे स्लोगन की बात एमजीएम कॉलेज तक पहुंची लेकिन कॉलेज ने पहले इस बात से पल्ला झाड़ा। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप ने इस प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं देने की मांग की थी जिन्हें मौखिक स्वीकृति दी गई थी। हालांकि, जब भूतिया माहौल बनाकर पार्टी आयोजन की जानकारी लगी तो अनुमति तुरंत रद्द कर दी गई। वहीँ, कॉलेज प्रोफेसर्स ने पार्टी के आयोजकों का विरोध किया और पूरी बिल्डिंग में गंगाजल छिड़क कर उसका शुद्धिकरण भी किया।

कांग्रेस ने की डीन को हटाने की मांग

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऐतिहासिक बिल्डिंग के लिए अवैध तरीके से अनुमति देने पर डीन डॉ. संजय दीक्षित को हटाया जाए। इस पार्टी में भाजपा नेता अक्षय बम भी मौजूद थे। सभी पर कार्रवाई होना चाहिए। दूसरी ओर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज एलुमिनी एसो. और मेडिकल टीचर्स एसो. ने संयोगितागंज थाना टीआई से मिलकर शिकायत की है। उन्होंने जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

नेताओं ने दी सफाई

फोटो वायरल होने के बाद भाजपा नेता अक्षय बम ने सफाई देते हुए कहा है कि, ‘मैं ग्रुप का मेंबर हूं। इन्विटेशन पर बिना गेटअप गया था। स्वप्निल भाई भी साथ थे।’ पार्टी में शामिल दूसरे भाजपा नेता स्वप्निल कोठारी ने भी अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं भी ग्रुप का मेंबर हूं। प्रोग्राम में पार्टी का हिस्सा नहीं था, गार्डन में आयोजित डिनर में ही शामिल हुआ था। यह दोनों आयोजन अलग-अलग थे।’ बता दें कि, दोनों ही नेता कांग्रेस से भाजपा में आए है। इस हैलोवीन पार्टी को लेकर सोशल मीडिया में जैन समुदाय अपनी नाराजगी जाता रहा है। सोशल मीडिया पर सुझाव भी दिए जा रहे हैं कि ‘जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट’ के आगे से जैन शब्द हटा देना चाहिए, ताकि समाज की बदनामी न हो।

प्रमाण सागर महाराज बोले- पैशाचिक कृत्य, जैन सेशल ग्रुप प्रायश्चित करे

गुरुवार दोपहर डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. विशाल कीर्ति जैन ने प्रमाण सागर महाराज से मुलाकात की और इस पार्टी के बारे में बताया। इस पर महाराज ने कहा, ‘दुर्भाग्य है कि लोग जिस तरह से संगठनों का विस्तार कर रहे हैं, उसी तरह संस्कृति को लेकर भी उन्मुख होते जा रहे हैं। इसके दूरगामी परिणाम बहुत भयावह है। भूतहा पार्टी घोर निंदनीय है। यह हमारी संस्कृति के अनुकूल बिल्कुल नहीं है। यह धर्म विरुद्ध, संस्कृति विरुद्ध और परंपरा विरुद्ध है। यह पैशाचिक कृत्य है। भूतों जैसा कृत्य करोगे तो मरकर भी भूत बनोगे। ऐसा जैन सोशल ग्रुप जैसी संस्था के बैनर तले होना और भी निंदनीय है। जो लोग इसमें शामिल हुए, उन्हें प्रायश्चित्त करना चाहिए।’

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *