Breaking
21 Jan 2025, Tue

टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, इंडस्ट्री में छाया मातम…

Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म एक्टर योगेश महाजन का अचानक निधन हो गया है. एक्टर ने 44 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे अपने उमेरगांव के फ्लैट में मृत पाए गए. उनके अचानक निधन से उनके परिवार और करीबियों में शोक की लहर दौड़ गई है.

योगेश महाजन का 19 जनवरी, 2025 को अचानक दिल की धड़कन रुकने से दुखद निधन हो गया था. अस्पताल ले जाने के बाद ही डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी थी. अब एक्टर का अंतिम संस्कार 20 जनवरी, 2025 को मुंबई के बोरीवली पश्चिम में प्रगति हाई स्कूल के पास गोरारी -2 श्मशान में होगा.

को-स्टार ने योगेश के निधन पर जताया शोक

योगेश महाजन के निधन पर उनकी को-एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने ईटाइम्स से बात करते हुए शोक जाहिर किया है. उन्होंने कहा- ‘मैं इस पर विश्वास नहीं कर सकती. इतने अद्भुत इंसान और एक्टर. हमारे पास गहरे सीन थे लेकिन कैमरे के बाहर ये बहुत मजेदार था. वो हमेशा पॉजीटिव रहते थे और मैं बैठे-बैठे समाचार सुनकर हैरान हूं. कई बार हमने उनकी कार में सफर किया और गहरी बातचीत की. मुझे दुख है कि काम के दौरान हमारा संपर्क टूट गया, लेकिन एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर जाना सामान्य बात है, लेकिन रिश्ते का असर बना रहता है. मेरे दोस्त के परिवार के लिए बहुत खेद है.’

बता दें कि योगेश शादीशुदा थे, उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनका सात साल का बेटा है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हुई हैं.

योगेश महाजन का वर्कफ्रंट

योगेश महाजन इन दिनों टीवी शो शिव शक्ति तप त्याग तांडव में दिखाई दे रहे थे. इसके अलावा वे अदालत, जय श्री कृष्णा, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और देवों के देव महादेव जैसे शो में काम कर चुके हैं. योगेश महाजन मराठी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने मुंबईचे शहाणे और समसाराची माया जैसी मराठी फिल्मों में काम करके काफी फेम हासिल किया.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *