Breaking
26 Dec 2024, Thu

तुम्हे जो करना है करलो में तो दारू बेचूंगा, आबकारी की क्या औकात 

गढ़ा,ये बागेश्वर धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थल के गांव गढ़ा में अवैध शराब सप्लाई करने वाले अपराधी है और साथ ही रेत का अवैध व्यापार भी जिनका मूल धंधा ये , आबकारी और पुलिस के सामने के बोल है की तुम्हारी क्या औकात*है आबकारी की टीम ने साहस और समझदारी का परिचय देते हुए न सिर्फ मुख्य आरोपी को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया बल्कि गुंडागर्दी करने वाले ब्रजेश तिवारी को भी पकड़लिया, बाद में जब ब्रजेश गिड़गिड़ाया तो उस समझाइश दी गई

आबकारी की टीम ने हिम्मत दिखाई और बागेश्वर धाम से लगे गांव सदना में एक खेत में रेड करके अवैध शराब पकड़ी लेकिन इसके तुरंत बाद नामी ग्रामीण अपराधी और कई मामलों में आरोपी बृजेश तिवारी अपने छोटे भाई अभिषेक तिवारी को बचाने आ गया आबकारी की टीम से काफी देर तक बहसबाजी करने और धमकी देने के बाद इसका स्पष्ट कहना था तुम्हें जो करना है कर लो मैं तो दारू बेचूंगा,

इधर आबकारी की टीम भी टस से मस नहीं हुई और वाद विवाद के बीच की उन्होंने उपलब्ध सारी अवैध मदिरा को जप्त कर लिया मामला बिगड़ता देख अधिकारियों ने पुलिस को बुलाया और बमीठा पुलिस वहां पहुंची लेकिन बमीठा पुलिस के रवैया पर कई सवाल खड़ी करती है खबर आपको बता रही है की कैसे कहीं ना कहीं इन अपराधियों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

इसीलिए बिना डरे कई मामलों में अपराधी और विचाराधीन आरोपी बृजेश तिवारी खुलेआम आबकारी की टीम को धमकता रहा जबकि हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मामले बृजेश तिवारी पर पहले से दर्ज हैं लेकिन उसका जिला बदर भी हुआ, लेकिन अब वो बेखौफ है और अवैध शराब का काम करता है।

 इन लोगों ने खेत में बने मकान में छिपा कर रखी गई थी शराब

आबकारी विभाग छतरपुर ने की कार्यवाही

अभिषेक तिवारी ग्राम सदना के कब्जे से 37.9 लीटर देशी एवम विदेशी मदिरा जब्त की गई। आरोपी पर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । गुप्त सूत्रों से पता चला था की ग्राम गड़ा से सटे होने के कारण अभिषेक तिवारी ग्राम सदना स्थित अपने खेत से अवैध मदिरा विक्रय करता है । आरोपी अभिषेक तिवारी के भाई ब्रजेश तिवारी वा उनके सहयोगियों द्वारा उक्त कार्यवाही किए जाने पर हंगामा किया जाने लगा जो आबकारी दल ने कड़ाई दिखाते हुए कानूनी लहजे के समझाइश दी , बाद में आरोपी वा आरोपी के भाई ने लिखित माफीनामा पेश किया व भविष्य में अवैध मदिरा विक्रय न करने की बात कही । कार्यवाही का वीडियो भी बनाया गया है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *