Breaking
22 Jan 2025, Wed

छेड़छाड़ पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश : जीतू पटवारी ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश में जंगलराज..

खंडवा में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में कहा कि छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के बेटे ने बदले की भावना से उस पर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेलकर आग लगा दी। आग से पीड़िता का चेहरा, गला, हाथ और शरीर के कई हिस्से झुलस गए हैं।

फिलहाल पीड़िता इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती है। जिला अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने पुलिस से माता-पिता को बुलाने को कहा। परिजन से बात करने के बाद पीड़िता ने नायब तहसीलदार (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट) परवीन अंसारी को बयान दिए। इसी आधार पर कोतवाली पुलिस ने अर्जुन पिता मांगीलाल के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार दोपहर को आरोपी को जिला अस्पताल में मेडिकल के लाया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आरोपी ने रेप का प्रयास किया, लात मारकर भागी थी जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को मांगीलाल युवती को खेत ले गया था। वहां उसके हाथ बांधकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। पीड़िता ने पहले उसे लात मारकर दूर फेंका और फिर जान बचाकर भागी। परिजन को आपबीती बताई। इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया।

आरोपी मांगीलाल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। यहां से उसे जमानत मिल गई। गुस्साए आरोपी और उसके परिवार ने युवती और उसके परिजन को धमकी देते हुए कहा था- पुलिस ने भी क्या बिगाड़ लिया हमारा। अब तुझे गांव में रहने नहीं देंगे। बदनाम कर देंगे और तुझे मार देंगे।

एसपी से कहा था- मैं तो बदनाम हो गई, ये कैसा न्याय आरोपी को कोर्ट से जमानत मिलने पर पीड़िता ने 9 अक्टूबर को एसपी से शिकायत की थी। कहा था- केस दर्ज कराकर मैं बदनाम हो गई और आरोपी केवल 24 घंटे ही सलाखों के पीछे रहा। ये कैसा न्याय है? एसपी से शिकायत कर घर पहुंचे तो अगले दिन यानी 10 अक्टूबर को आरोपी मांगीलाल और उसके परिजन ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता का वीडियो बनाने लगे।

जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश में अब जंगलराज

मध्य प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है। आए दिन अखबारों के पन्ने बेटियों के खून से रंगे हुए मिलते हैं।खंडवा में 18 वर्ष की बेटी के साथ घिनौना अपराध होता है, और जब वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराती है, तो आरोपी के बेटे द्वारा उसे पेट्रोल डालकर जला दिया जाता है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *