गोहद के डांग क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ आदिवासी समाज के लोग आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने माइनिंग अधिकारी संजय धाकड़ , मौजा पटवारी गजेंद्र नरवरिया , राजस्व अधिकारी पराग जैन ,खदान माफिया हरपाल तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
आदिवासी समाज के समर्थन में उतरे आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन देकर सात दिवस में कार्यवाही करने की मांग की है!अब देखना होगा कि जांच अधिकारी दवंग खनन माफिया के समर्थन में रहेंगे या वेवस, कमजोर, अनपढ़ आदिवासियों के
घायल आदिवासी ने बताया के ब्लास्टिंग होने से उसके पैर में चोट लगी थी जिसमें समुचित इलाज ना होने से अब पानी पड़ गया है
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास मिले थे पर उन में रहना अब वड़ा जोखिम भरा हो गया है
छोटे-छोटे बच्चों के साथ महिलाओं के साथ निवास करते आदिवासियों के परिवार अब डर भय के साए में जी रहे हैं
पूर्व में भी कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन स्थानीय प्रशासन सांठगांठ के चलते कार्यवाही से कौसो दूर भाग रहा है
हांलांकि सूत्रों ने बताया अवैध खनन में मुख्य भूमिका माइनिंग इन्स्पेक्टर संजय धाकड़ की है बताया कि ऐसे अधिकारी ही आय से अर्जित सम्पत्ति अर्जित कर लेते हैं संजय धाकड़ की और भी शिकायते ईओड्वलू को भेजी जा रही है हांलांकि अब आदिवासियो के परिवार, मुस्लिम परिवार भी अपनी लड़ाई लड़ने की तैयारी में लग रहे हैं!