Breaking
20 Jan 2025, Mon

राज्यपाल के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मारी लात, सस्पेंड..

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के काफिले के पास खड़े एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यह घटना शनिवार को भोपाल के आनंद नगर इलाके में घटी. दरअसल, शनिवार को जब गवर्नर भोपाल से कहीं जा रहे थे. इस दौरान यह पूरी घटना घटी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ट्रैफिक कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा को कथित तौर पर उस व्यक्ति को धक्का देकर गिराते हुए, फिर लात-घूंसे और थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि एक व्यक्ति गवर्नर के काफिले के पास खड़ा था, इस दौरान कांस्टेबल ने उसे पहले पीछे खींजा, फिर दौड़ाया और बीच सड़क पर एक जोरदार थपड़ रसीद कर दिया. एक आम शख्स के साथ हुई इस घटना के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जांच जारी

हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त संजय सिंह ने कहा कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त मिलन जैन को इस मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में यह पता लगाया जाएगा कि घटना के पीछे क्या कारण थे और कांस्टेबल ने ऐसी कार्रवाई क्यों की.

गौरतलब है कि वर्दी में ऐसी हरकत करने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी आम जनता पर पुलिस की बरबरता सामने आ चुकी है. हालांकि यह घटना पुलिस अधिकारियों के आचरण पर सवाल खड़ा करती है. पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी और पेशेवरिता बनाए रखनी चाहिए, ताकि ऐसे विवादित मामलों से बचा जा सके. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और इसके परिणामस्वरूप और कार्रवाई की जा सकती है.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *