Breaking
3 Feb 2025, Mon

कानाखेडा रोड निर्माण में अडंगा बन रहे अतिक्रमण को आज प्रशासन ने सख्ती से हटाया 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची के नगर परिषद अंतर्गत आने के वार्ड नं 11 मे काछीकानाखेडा नागौरी लगभग सवा किमी लंबे सीसी रोड निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा सख्ती से हटाकर रोड निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया जिससे ग्रामीणों को मिलने वाली सडक निर्माण होने से हर्ष व्याप्त हो गया जानकारी के अनुसार नगर परिषद अंतर्गत आने वाले वार्ड नं 11 मे काछीकानाखेडा से नागौरी सवा किमी लंबे सीसी रोड निर्माण जिसकी लागत डेढ करोड़ रुपए है अतिक्रमण के कारण अधर मे लटका हुआ था तथा अतिक्रमण हटाने ग्रामीणों द्वारा शिकवा शिकायत भी प्रशासन से की गई थी तथा ग्रामीणों की शिकायत पर सांची अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश जारी किए गए थे परंतु इसके बाद भी आतिक्रमण हटने का नाम नहीं ले रहा था जिससे निर्माणाधीन सीसी रोड अधर मे लटक गया था तथा ग्रामीण लंबे अरसे से रोड निर्माण होने की बाट जोह रहे थे जिससे कि ग्राम वासी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड सके तथा ग्रामीणों को देश आजाद होने के बाद पहली बार रोड मिल सके आखिरकार लंबे अरसे से थमा सीसी रोड निर्माण का अतिक्रमण हटाने के साथ ही मार्ग प्रशस्त हो गया अब इस सीसी रोड निर्माण के शीध्र ही निर्मित होने की भी संभावना बढ गई है इस मामले में जब आतिक्रमण कारियों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन के सख्ती से अतिक्रमण हटाया तथा अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती साहू अपने राजस्व अमले के साथ एवं नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत सीएमओ रामलाल कुशवाहा एवं पुलिस के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे तथा सरकारी भूमि से सख्ती से अतिक्रमण हटाकर सीसी रोड निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया इससे सडक पहुंच मार्ग से जुडे ग्रामीणों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा रोड निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने कहा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को किसी भी प्रकार के शासकीय निर्माण में रुकावट नहीं बनने दिया जायेगा इस अवसर पर नप अध्यक्ष पप्पू रैवाराम ने बताया कि वार्डवासियो को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में हम प्रतिबध हैं नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में हम हर समस्या को दूर करेंगे इस मामले में सीएमओ रामलाल कुशवाहा ने कहा कि हम समय समय पर आवश्यकता अनुसार नगर को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने में कोई कोताही नहीं बरतेगे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *