अरुण कुमार शेंडे
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में आज नगर में धनतेरस से लगाने वाली पटाखा दुकानों के लाइसेंस एवं अन्य जांच करने प्रशासन पहुचा पटाखे बाजार में की जांच दिये पटाखा व्यापारियों के आवश्यक निर्देश जानकारी के अनुसार आज नगर भर मे धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है तथा आज से ही दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है नगर विभिन्न रोशनी से रोशन हो गया दुकानों पर भी सजावट की गई है तथा लोग भी अपने त्योहारी सामान खरीदारी के लिए बाजार में उमड पडे बाजार में भी खासी भीड़ दिखाई दी पशु चिकित्सालय परिसर मे पटाखा व्यापरियों ने भी अपनी पटाखा दुकान लगा ली है पटाखे विक्रय हेतु जिला प्रशासन व्यापारियों को लाइसेंस जारी करता है बिना लाइसेंस विक्रम पर प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है जिससे पटाखे व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के लाइसेंस लेकर ही पटाखे बेच सकते है आज पटाखा बाजार में अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू एवं थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी दलबल सहित पटाखे बाजार की जांच करने पहुंचे इस अवसर पर सभी पटाखे दुकान के लाइसेंस चैक किये गए एवं व्यापारियों से जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर अधिकारियों ने व्यापारियों से सावधानी बरतने के निर्देश दिये एवं कहा गया है पटाखे बाजार में लगी दुकानों के आसपास कोई भी पटाखे न चलाये इस के साथ ही नगर परिषद प्रशासन द्वारा बाजार के निकट फायर ब्रिगेड लगाई गई है श्रीमती साहू ने फायरब्रिगेड पर तैनात चालक एवं कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई इसके साथ ही नगर में पटाखों के थोक विक्रेताओ की भी जांच पडताल की गई तथा निर्देश दिये गए इसके साथ ही उन्होंने सलामतपुर दीवानगंज सहित अन्य क्षेत्रों में भी पटाखे बाजारों की सघन जांच पडताल की