Breaking
28 Dec 2024, Sat

आज धनतेरस के अवसर पर दीपावली पर्व पर लगने वाली पटाखा दुकानों की प्रशासन ने की जांच देखे लाइसेंस

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में आज नगर में धनतेरस से लगाने वाली पटाखा दुकानों के लाइसेंस एवं अन्य जांच करने प्रशासन पहुचा पटाखे बाजार में की जांच दिये पटाखा व्यापारियों के आवश्यक निर्देश जानकारी के अनुसार आज नगर भर मे धनतेरस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है तथा आज से ही दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है नगर विभिन्न रोशनी से रोशन हो गया दुकानों पर भी सजावट की गई है तथा लोग भी अपने त्योहारी सामान खरीदारी के लिए बाजार में उमड पडे बाजार में भी खासी भीड़ दिखाई दी पशु चिकित्सालय परिसर मे पटाखा व्यापरियों ने भी अपनी पटाखा दुकान लगा ली है पटाखे विक्रय हेतु जिला प्रशासन व्यापारियों को लाइसेंस जारी करता है बिना लाइसेंस विक्रम पर प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है जिससे पटाखे व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के लाइसेंस लेकर ही पटाखे बेच सकते है आज पटाखा बाजार में अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती नियति साहू एवं थाना प्रभारी मानसिंह चौधरी दलबल सहित पटाखे बाजार की जांच करने पहुंचे इस अवसर पर सभी पटाखे दुकान के लाइसेंस चैक किये गए एवं व्यापारियों से जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर अधिकारियों ने व्यापारियों से सावधानी बरतने के निर्देश दिये एवं कहा गया है पटाखे बाजार में लगी दुकानों के आसपास कोई भी पटाखे न चलाये इस के साथ ही नगर परिषद प्रशासन द्वारा बाजार के निकट फायर ब्रिगेड लगाई गई है श्रीमती साहू ने फायरब्रिगेड पर तैनात चालक एवं कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई इसके साथ ही नगर में पटाखों के थोक विक्रेताओ की भी जांच पडताल की गई तथा निर्देश दिये गए इसके साथ ही उन्होंने सलामतपुर दीवानगंज सहित अन्य क्षेत्रों में भी पटाखे बाजारों की सघन जांच पडताल की

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *