Breaking
12 Mar 2025, Wed

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्थानीय बाजार में की खरीदारी

अरुण कुमार शिंडे

रायसेन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी पंकज पाण्डे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने रायसेन में वन परिसर तथा महामाया चौक के पास स्थानीय कुम्हारों, ग्रामीणों द्वारा लगाई गई दुकानों से दीपावली पर्व हेतु दीपक सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा प्रारंभ में वन परिसर में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए आजीविका बाजार पहुंचकर मिट्टी के दीपक गोबर से निर्मित दीपक सहित अन्य सामग्री सजावटी सामग्री बैग आदि की खरीदारी की। इसके उपरांत सागर तिराहे तथा महामाया चौक पहुंचकर विभिन्न पथ विक्रेताओं से भी दीपक सजावटी सामान प्रसाद आदि सामग्री की खरीदारी की। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं तथा पथ विक्रेताओं को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने हेतु शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई

प्रधानमंत्री  मोदी की मंशा अनुरूप वोकल फॉर लोकल को कर रहे प्रोत्साहित

विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी तथा कलेक्टर दुबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधामनंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी के दिए सहित अन्य सामग्री विक्रय करने वाले पथ विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का शुल्क या कर नहीं लेने के आदेश दिए गए हैं सभी आनंद और उत्साह से दीपावली का पर्व मनाएं उन्होंने सभी को धनतेरस और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं भी दीं

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *