Breaking
4 Jan 2025, Sat

प्रतिभाओं को मंच देने वाली तिवारी महमदपुर त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला प्रारम्भ

सुनील त्रिपाठी

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

प्रतापगढ़। बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तिवारी महमदपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष गांव स्तरीय त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला की नूतन वर्ष 2025 के मौके पर दिन बुधवार को भव्य शुरुआत हुई।इस मौके पर ग्राम सभा तिवारीमहमदपुर के ही स्थानीय ग्रामीणों में बच्चे एवं वृद्धों के संयोजन से बनी कुल आठ टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

जिसका कि फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।बताते चलें कि श्रृंखला के शुरुआत के मौके पर राष्ट्रगान के साथ श्रृंखला की शुरुआत हुई। व इस मौके पर सभी के बीच के कुछ दिन पूर्व ही दिवंगत हुए लाइन मैन संजीव सिंह के लिए एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।पहला मुकाबला पिछले वर्ष की विजेता महमदपुर रॉयल्स और उपविजेता टीम दिलजले0.2 के बीच खेल गया।इस दौरान दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जरूरी तीन रन के सापेक्ष महमद पुर रॉयल्स की टीम के खिलाड़ी विनय सरोज ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर महमदपुर रॉयल्स की टीम को जीत दिलाई।इसके बाद चार टीमों के बीच दो अन्य मैच खेले गए जिसमें ओम इलेवन व डिफॉल्टर इलेवन के बीच हुए कड़े मुकाबले में आखिरी गेंद पर एक रन बनाते हुए ओम इलेवन के खिलाफ दीपू पांडेय ने टीम को जीत दिलाए। व दिन के आखिरी मैच में बाबा बड़े देव इलेवन और नवदुर्गा क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें नवदुर्गा क्रिकेट टीम विजयी रही। नवदुर्गा क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने एक रिकॉर्ड बनाया ।तिवारी महमदपुर त्रिकोणीय श्रृंखला के इतिहास में  जिला संवाददाता सुनील त्रिपाठी ने पहला मेडन ओवर डाला जो वर्षोंं तक क्रिकेट प्रेमी दर्शक स्मरण रखेंगे। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से पूर्व प्रधान राजपत तिवारी, कोटेदार पुत्र सुनील तिवारी (भल्ला ),बी० डी० सी पति गोकुल पाण्डेय,०धर्मेंद्र तिवारी, अनूप तिवारी,श्याम ओझा, शिवम् ओझा छोटू, मंजे पटेल, वृजेश पाण्डेय दीपू, पवन यादव, दारा यादव, रवि शर्मा, प्रचंड ओझा,मनोज पटेल,पंकज तिवारी, कमलाकांत पांडेय,प्यारे लाल पटेल, रामधन सरोज,विजय सरोज हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्तिथ रहे। जो इस ओर इशारा करता है कि ग्रामीण अंचलों में क्रिकेट का खेल कितना लोकप्रिय है। जरुरत है इस खेल के उभरते हुएं युवाओं को प्रोत्साहित और अवसर प्रदान करने की आज ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शायद कहीं कहीं ही हो रहा है। इस प्रतियोगिता को जीवंत रखने के लिए तिवारी महमदपुर आयोजन समिति को आभार।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *