Shivpuri Fire News: एमपी के शिवपुरी में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां शनिवार देर रात बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव में एक झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने से झोपड़ी में सो रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रात को सर्दी के चलते ये लोग आग जलाकर सोए थे. इसी दौरान आग लग गई और झोपड़ी में सो रहे तीन लोग जलकर मर गए.
जानिए पूरी घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार देर 10 करीब 10:30 बजे की है, जब वासुदेव बंजारा अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे. घर पर हजारी, संध्या और अनुष्का सो रहे थे. इसी दौरान कच्ची दीवारों और छप्पर से बनी झोपड़ी में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि तीनों को बचने का कोई अवसर नहीं मिला. इस हादसे में 65 वर्षीय किसान हजारी बंजारा, उनकी 10 वर्षीय पोती संध्या, और 5 वर्षीय पोती अनुष्का की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, अनुष्का की सांसें चल रही थी, उसे तुरंत एंबुलेंस से शिवपुरि भेजा गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. लेकिन बुरी तरह से जल जाने के कारण उसकी जान नहीं बच पाई और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
वहीं, वासुदेव बंजारा के दो बेटे और दो अन्य बच्चे उनके भाई जितेंद्र के घर सो रहे थे, जो इस हादसे से बच गए. बता दें कि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि ठंड से बचने के लिए झोपड़ी में अंगीठी जलाई होगी, जिसके चलते ये आग लगी होगी.
सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस और दमकल की टीम पहुंच गई. आग को दमकल की मदद से बुझाया गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हादसे में दो बच्चियों और एक बुजुर्ग की मौत हुई है। तीनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। फिलहाल, तीनों की अंत्येष्टि के लिए पांच-पांच हजार रुपए दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त परिवार को दो माह का राशन और कपड़ों आदि की सहायता प्रशासन की ओर से दी जा रही है।