Breaking
22 Jan 2025, Wed

तीन दिन से गायब युवक का नहीं चल रहा है सुराग परिजन  परेशान 

सुनील त्रिपाठी/गणेश अग्रहरी

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के रकसवारा गांव निवासिनी सितारा पुत्री राजा ने सोमवार के पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरा मौसेरा भाई शानू पुत्र सुन्ने निवासी गांव रकसवारा अपने पड़ोसी गुड्डू पुत्र लल्लू के साथ 16 नवंबर 2024 को डंपर से कहीं जा रहे थे तभी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आसपास किसी स्थान से पुलिस के द्वारा गुड्डू और सानू को उठा लिया गया है। जबकि गुड्डू को छोड़ दिया गया है। और मेरे मौसेरे भाई सानू को तीन दिन से पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है ।जिससे मेरे मौसी का पूरा घर हलाकान है और मेरे मौसी की हालत गंभीर है। यदि मेरे मौसेरे भाई सानू का पता नहीं चल जाता है तो मेरी मौसी की हालत और गंभीर हो सकती है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *