हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति ने हलका जुलाना के नाम से बनाए वॉट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी है। यह वही विधानसभा है, जहां से ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव जीता है। जिस ग्रुप में उसने धमकी दी, वह विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी के नाम से बनाया गया था।
धमकी देने वाले ने वॉट्सऐप ग्रुप में लिखा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिला है। जिसके बाद नायब सैनी अगले सीएम बनने जा रहे हैं। वह मौजूदा वक्त में भी कार्यवाहक सीएम हैं। जुलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चुनाव परिणाम आते ही डाली धमकी पुलिस को दी शिकायत में रामकली गांव निवासी महताब सैनी ने बताया कि 8 अक्टूबर काे विधानसभा के चुनाव के परिणाम आए थे। शाम 4 बजे के करीब किसी ने ”सोमबीर राठी हलका जुलाना” के नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया था।
उसमें एक अजमेर नामक व्यक्ति ने धमकी भरी पोस्ट डाली। उसने लिखा- ”अगर हरियाणा में भाजपा तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। वही बात होगी, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी।”
बाद में बोला- नशे में लिखा, डिलीट कर दिया था जब उसके मैसेज से बवाल मचा तो आरोपी ने सफाई देते हुए कहा कि उसने शराब के नशे में धुत होकर ऐसा ग्रुप पर लिख दिया था। होश में आने के बाद उसे अपनी गलती महसूस हुई। जिसके बाद उसने मैसेज को डिलीट कर दिया।
एसपी जींद बोले ग्रुप में नहीं थी विनेश एसपी जींद सुमित कुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि मतगणना के दिन 8 अक्टूबर को सोमवीर राठी हल्का जुलाना नाम के एक ग्रुप में कुछ टिप्पणी की गई थी जो कि बड़ा ही संगीन मामला था। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच के बाद देवरड गांव के अजमेर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एसपी ने साफ किया कि उस ग्रुप में विनेश फोगाट नहीं थी।