Breaking
14 Jan 2025, Tue

एमपी बीजेपी में जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट जारी,सागर में पहली बार दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति; अब तक 32 में से 11 रिपीट…

MP BJP District President List: मध्य प्रदेश में भाजपा ने मंगलवार को 13 जिला अध्यक्षों के नामों की सूची जारी की। ग्वालियर में जयप्रकाश राजोरिया को जिला अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। इससे पहले पार्टी की ओर से 20 नामों का एलान किया गया था।

तीसरी लिस्ट में ये नाम शामिल

सागर – श्याम तिवारी

दमोह- श्याम शिवहरे

अनूपपुर- हीरा सिंह श्याम

शाजापुर- रवि पांडे

बालाघाट रामकिशोर कांवरे

सागर ग्रामीण- रानी पटेल कुशवाहा

ग्वालियर नगर-जयप्रकाश राजोरिया

कटनी- दीपक टंडन सोनी

सिंगरौली सुंदर शाह

जबलपुर नगर- रत्नेश सोनकर

डिंडौरी- चमरू नेताम

दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा

उज्जैन और विदिशा के अध्यक्षों की सबसे पहले हुई थी घोषणा

दअरसल, भाजपा संगठन ने रविवार रात को जिला अध्यक्षो के नाम की घोषणा का सिलसिला शुरू किया था। सबसे पहले उज्जैन नगर का जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल और विदिशा जिले का जिला अध्यक्ष महाराज सिंह दांगी को बनाया गया था।

जिला अध्यक्ष बनाने में क्यों हुई देरी?

बता दें कि भाजपा संगठन चुनाव के तहत जिलाध्यक्षों के चुनाव 31 दिसंबर तक होने थे। शुरुआत में यह तय किया गया था कि 1 से 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे और उसके बाद 16 से 31 दिसंबर के बीच जिलाध्यक्षों का चुनाव संपन्न होगा। हालांकि, दिसंबर महीने में जिलों में रायशुमारी पूरी कर ली गई, लेकिन जिलाध्यक्षों की घोषणा में दिग्गज नेताओं के बीच सहमति न बन पाने के कारण यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हो सकी। अब रविवार रात से जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जा रही है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *