Breaking
22 Jan 2025, Wed

व्यस्ततम चौराहों पर नही पुलिस व्यवस्था दुर्घटना की बनी रहती आशंका

अरुण कुमार शेंडे

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची वैसे तो यह स्थल एक विश्व ऐतिहासिक स्थल होने से नगर सहित नगर में विभिन्न चौराहे व्यस्तम रहने से तथा इस स्थल से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने से छोटे बडे वाहनों की आवाजाही से नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के साथ देश विदेश के पर्यटक आते जाते रहते हैं परन्तु नगर के विभिन्न चौराहे पुलिस विहीन रहने से लोगो को दुर्घटना की आशंका सताती रहती है इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल होने से इस नगर में देश विदेश के लोग आते जाते रहते हैं इसके साथ ही इस स्थल पर अनेक ग्रामो के लोगों का भी आना जाना लगा रहता है वैसे भी यह स्थल विकास खंड स्तरीय होने से अनेक सरकारी दफ्तर होने से चहल पहल बनी रहती हैं तथा इस स्थल पर व्यस्तम क्षेत्र अंतर्गत हेडगेवार कालोनी स्तूप चौराहा जो रेलवे स्टेशन एवं स्तूप रोड को जोडता है जहाँ से सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों के साथ नगर वासियों का सडक पार करने का सिलसिला लगा रहता है इसके साथ ही सीएमराइज स्कूल तिराहा तथा गुलगांव चौराहा जहाँ से लगभग अनेक गांव के लोगों का भोपाल विदिशा आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही शराब दुकान एवं बडी बडी होटलों के कारण व्यस्त रहते है परन्तु इन व्यस्तम क्षेत्र में लोगों को हमेशा ही अनहोनी का डर सताता रहता है तथा अनेक बार दुर्घटना घट भी चुकी हैं बावजूद इसके यह क्षेत्र पुलिस की नजरों से ओझल बने रहते है तब पुलिस को ही दुर्घटना घटित होने पर अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया जाता है इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर न ही कहीं कोई सुरक्षित रहने अथवा वाहनों की गति नियंत्रित करने कोई सांकेतिक बोर्ड ही लग सके हैं पहले इस स्थल पर यातायात आरक्षक नियुक्त किए जाते थे परन्तु लंबे समय से इन्हें भी प्रशासन द्वारा हटा लिया गया जिससे नगर वासियों के साथ ही पर्यटकों को भी सडक पार अपने बलबूते पर ही डर की आशंका के बीच करना पड़ता है हालांकि अनेक बार इस नगर में यातायात पुलिस तैनात करने की मांग उठ चुकी है परन्तु प्रशासन बेखबर बनकर लोगो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है जिससे हमेशा अनहोनी का खतरा मंडराता रहताq है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *