अरुण कुमार शेंडे
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस
रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची वैसे तो यह स्थल एक विश्व ऐतिहासिक स्थल होने से नगर सहित नगर में विभिन्न चौराहे व्यस्तम रहने से तथा इस स्थल से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने से छोटे बडे वाहनों की आवाजाही से नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के साथ देश विदेश के पर्यटक आते जाते रहते हैं परन्तु नगर के विभिन्न चौराहे पुलिस विहीन रहने से लोगो को दुर्घटना की आशंका सताती रहती है इस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल होने से इस नगर में देश विदेश के लोग आते जाते रहते हैं इसके साथ ही इस स्थल पर अनेक ग्रामो के लोगों का भी आना जाना लगा रहता है वैसे भी यह स्थल विकास खंड स्तरीय होने से अनेक सरकारी दफ्तर होने से चहल पहल बनी रहती हैं तथा इस स्थल पर व्यस्तम क्षेत्र अंतर्गत हेडगेवार कालोनी स्तूप चौराहा जो रेलवे स्टेशन एवं स्तूप रोड को जोडता है जहाँ से सैकड़ों की संख्या में पर्यटकों के साथ नगर वासियों का सडक पार करने का सिलसिला लगा रहता है इसके साथ ही सीएमराइज स्कूल तिराहा तथा गुलगांव चौराहा जहाँ से लगभग अनेक गांव के लोगों का भोपाल विदिशा आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही शराब दुकान एवं बडी बडी होटलों के कारण व्यस्त रहते है परन्तु इन व्यस्तम क्षेत्र में लोगों को हमेशा ही अनहोनी का डर सताता रहता है तथा अनेक बार दुर्घटना घट भी चुकी हैं बावजूद इसके यह क्षेत्र पुलिस की नजरों से ओझल बने रहते है तब पुलिस को ही दुर्घटना घटित होने पर अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया जाता है इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर न ही कहीं कोई सुरक्षित रहने अथवा वाहनों की गति नियंत्रित करने कोई सांकेतिक बोर्ड ही लग सके हैं पहले इस स्थल पर यातायात आरक्षक नियुक्त किए जाते थे परन्तु लंबे समय से इन्हें भी प्रशासन द्वारा हटा लिया गया जिससे नगर वासियों के साथ ही पर्यटकों को भी सडक पार अपने बलबूते पर ही डर की आशंका के बीच करना पड़ता है हालांकि अनेक बार इस नगर में यातायात पुलिस तैनात करने की मांग उठ चुकी है परन्तु प्रशासन बेखबर बनकर लोगो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है जिससे हमेशा अनहोनी का खतरा मंडराता रहताq है