Breaking
5 Jan 2025, Sun

घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, आबकारी एक्ट में गवाह होने के कारण आरोपी को देता था धमकी

जबलपुर।  हनुमानताल थाना क्षेत्र के आजाद नगर में  घर की छत पर दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहे समीर को घर में घुस कर गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है।

बता दे कि युवक अपने घर में जन्मदिन की पार्टी मना रहा था तभी बदमाशों ने घर में घुसकर युवक के सीने में दो गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया। आनन फानन में परिजनों ने घायल समीर को ईलाज के लिये मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने घायल समीर को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, गोली मारने वाले बदमाशों में बदमाश फिरोज, सैफू, सोहेब और एक अन्य का नाम सामने आ रहा है। वही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी की तलाश मे जुटी है

तीन दिन पहले धमकी दी पुलिस के मुताबिक, आरोपी आदिल ने पूछताछ में बताया कि गवाही बदलने के लिए समीर ने उससे कई बार फोन पर बात की। घटना से तीन दिन पहले समीर रजा चौक के पास दोस्तों के साथ बैठा था। यहां से ही फेसबुक पर लाइव आकर उसने धमकाया। दोस्तों से बोला कि कई दिन से सेफू (आदिल) को समझा रहा हूं। अब जब 1 जनवरी नए साल को मेरा जन्मदिन होगा, वह सेफू का अंतिम दिन होगा, इस दिन उसे मरना होगा।

राउंड फायरिंग की समीर को अपनी तरफ बढ़ता देख आदिल ने एक के बाद एक 6 फायर कर दिए। 2 गोली समीर के सीने और पेट में लगी, जबकि बाकी गोली दीवार में लगीं। इसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले।

समीर के दोस्त उसे घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई।

गुरुवार सुबह पुलिस ने आधारताल रजा चौक के पास से आदिल को गिरफ्तार कर लिया।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *