रोड बिजली पानी स्कूल मुक्तिधाम और अपनी पहचान जैसी समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण।
ग्रामीणों ने पूर्व में भी जिले के सभी अधिकारियों को दिया था आवेदन फिर भी संबंधित अधिकारियों ने गांव की नहीं ली कोई सुध बुध।
दरअसल मामला भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महूरी का पूरा शेरपुर पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर गोहद एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन सोपा। दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने एसडीएम से लगाई अपनी गुहार ग्रामीणों ने कहा कि हमारे पांच सूत्री मांगे हैं उन मांगों को पूरे करने की कृपा करें ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि 80 साल से हमारे गांव में शासन की योजनाओं का हमें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है हमारे गांव में स्कूल की बाउंड्री नहीं हुई है हमारे बच्चों को गंदगी में बैठकर पढ़ना पड़ता है।
पूर्व में ग्राम वासियों द्वारा चुनाव का वहिष्कार भी किया जा चुका है।