Breaking
22 Jan 2025, Wed

टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लिया फैसला

भोपाल। गुजरात के गोधरा कांड को लेकर हाल ही में आई फिल्म ‘साबरमती’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की जमकर तारीफ करके हुए राज्य में इसे टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साबरमती एक बहुत अच्छी फिल्म है। मैं व्यक्तिगत रूप से इसे देखने जा रहा हूं। मैं अपने मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी अपने साथ ले जा रहा हूं। मैं बताना चाहता हूं कि हम इसे टैक्स फ्री करने जा रहे हैं ताकि अधिक लोग इसे देख सकें। अतीत के काल का वो ऐसा काला अध्याय है, जिसकी सच्चाई इस फिल्म को देखने के बाद समझ में आती है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेलना बहुत खराब बात थी। मेरा मानना है कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) तत्कालीन मुख्यमंत्री थे और उन्होंने बेहद कुशलता के साथ पूरी घटना को संभाला था। ऐसे में इस फिल्म की सच्चाई सामने आनी चाहिए। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के बारे में मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “यह एक ऐसी फिल्म है, जिसने गोधरा कांड के बारे में सच्चाई पेश की है। इस फिल्म के जरिये वास्तविक तथ्यों को जनता के सामने स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। गोधरा कांड में 59 लोगों की जान चली गई थी। ट्रेन में आग लगा दी गई थी। इस घटना की पूरी सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से सामने आती है।

यह अलग बात है कि उस समय कांग्रेस (Congress) और विपक्षी नेताओं ने एक अलग कहानी बनाकर गुजरात को बदनाम करने की कोशिश की थी, जो अब स्पष्ट हो चुका है। यह स्पष्ट है कि कांग्रेस अक्सर बहुसंख्यक समुदाय को बदनाम करने के लिए इतिहास को विकृत करती है। गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी। फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकार की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ काम करते हैं। वहीं, फिल्म में अभिनेत्री रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *