हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं, इन्हें सही मंच मिले तो ये भी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं : आकाश सिंह राजपूत
भोपाल। बुंदेलखंड में फिल्म शूटिंग के वादे को पूरा करते हुए निर्देशक और अभिनेता इश्तियाक खान ने अपनी नई यूट्यूब सीरीज की शूटिंग सागर में पूरी कर ली है। यह सीरीज कृपया ध्यान दें प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई गई है। पिछले वर्ष इश्तियाक खान और आकाश सिंह राजपूत ने एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की थी कि वे बुंदेलखंड में फिल्म या सीरीज बनाएंगे। इसी वादे को निभाते हुए निर्देशक और अभिनेता इश्तियाक खान ने सागर में शूटिंग की और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया।
इस सीरीज को लेकर गुरूवार को सागर के होटल रॉयल पैलेस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कृपया ध्यान दें एक क्राइम सीरीज है। जिसमें अलग-अलग 10 कहानी हैं। इस सीरीज में मयंक विश्वकर्मा, राम, राघवेंद्र, शुभम शरण, अश्विनी सागर, कपिल नाहर समेत बुंदेलखंड के पन्ना, छतरपुर, दमोह, सागर, टीकमगढ़ से करीब 100 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। स्क्रीनप्ले सिद्धार्थ रत्नम का है। यह पूरी तरह से सागर और बुंदेलखंड के कलाकारों के साथ बनाई गई है, जो क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है। पूरी शूटिंग सागर की खूबसूरत लोकेशनों पर हुई है। आकाश सिंह राजपूत ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन और लोकेशन उपलब्ध कराए। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि एक हीरा आपके बुंदेलखंड के पन्ना से आया है, जिनका कद भले ही छोटा है, लेकिन इनका किरदार काफी बड़ा है। मैं अभिनेता और निर्देशक इश्तियाक खान की बात कर रहा हूं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में काम किया है। पहले बुंदेलखंड के कलाकारों को अच्छा मंच नहीं मिलता था लेकिन अब इश्तियाक खान ने यहां के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए मंच तैयार कर दिया है। हमारे क्षेत्र की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं। अगर इन्हें सही मंच और अवसर मिले तो ये भी बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।
बुंदेलखंड के कलाकारों ने भाषा के साथ किरदार को भी जीवंत किया
मध्यप्रदेश में पहले भी कई फिल्मों और सीरीज की शूटिंग हो चुकी है। अब सागर में भी नई लोकेशनों के कारण फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित हो रहा है। इश्तियाक खान ने कहा कि मैं यहां आकाश सिंह राजपूत के कारण आया हूं, जिन्होंने अपने वादे को निभाते हुए शूटिंग के लिए पूरी मदद की। इस सीरीज को बनाने का उद्देश्य न केवल बुंदेलखंड की सुंदरता को दर्शाना है, बल्कि क्षेत्रीय कलाकारों को मुख्यधारा में लाना भी है। कम बजट में तैयार की गई इस वेब सीरीज को बुंदेली भाषा में ही तैयार किया गया है। ताकि मुंबई तक इस भाषा को पहचान मिल सके। हालांकि कई नाटक व फिल्में ऐसी भी हैं, जिनमें बुंदेलखंड के कलाकारों ने बुंदेली भाषा के साथ किरदार को भी जीवंत कर दिया। निर्देशक का मानना है कि इस प्रयास से सागर और आसपास के क्षेत्र में फिल्म इंडस्ट्री का विकास होगा और कलाकारों को काम के बेहतर अवसर मिलेंगे। बुंदेलखंड में यह पहल क्षेत्रीय सिनेमा और स्थानीय प्रतिभाओं के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।