Breaking
23 Dec 2024, Mon

सीएमराइज स्कूल के विद्यार्थियों ने देखी पुलिस थाने की कार्यवाही 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र नगर के आज सीएमराइज स्कूल के विद्यार्थी पहुंचे थाने में पुलिस कार्रवाई देखने थाने में मौजूद सहायक उप निरीक्षक राजेश बडगूजर ने बच्चों को थाने में होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया इस अवसर पर अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे जानकारी के अनुसार आज सीएमराइज स्कूल के छात्र छात्राओं ने पुलिस थाना पहुंच कर पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में होने वाली कार्यवाही से रूबरू कराया पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की पूर्ण जानकारी सहायक उपनिरीक्षक राजेश बडगूजर ने दी इस दौरान थाना प्रभारी नितिन अहिरवार ने बच्चों को महिला हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्पलाइन बाल अपराध एवं साइबर क्राइम सहित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई इसके साथ ही बच्चों को शस्त्रागार की जानकारी दी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस को मित्रता की दृष्टि से देखा जाना चाहिए तथा पुलिस को भय की भावना से नहीं देखना चाहिए पुलिस आपकी रक्षक है किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को निसंकोच देना चाहिए

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *