Breaking
1 Jan 2025, Wed

एडिशनल एसपी सहित पुलिस टीम रात 2:00 बजे हाईवे पर पहुंची और चलाया सर्च ऑपरेशन 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन एसपी पंकज कुमार पांडे के सख्त निर्देश गुंडा बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करें शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है वारंटियों, आदतन अपराधियों गुण्डा जिला बदर बदमाशों को चैक किया एवं स्थाई वारंटी कपुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा स्वयं थाने जाकर फोर्स को ब्रीफिंग की व रातभर गस्त की सतत मॉनिटरिंग की पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में दिनांक 28-29.12.24 की मध्य रात्रि में समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) के नेतृत्व में थानावार टीमें गठित कर स्थाई, फरार वारंटियों की धरपकड और गुंडा, बदमाश सहित अपराधिक लोगों की निगरानी हेतु रात्रि कॉम्बिग गस्त की गई

रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान थानावार पुलिस टीम ने 67 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए 45 गिरफ्तार वारंट तामिली कराए गए 04 ईनामी बदमाश गिरफ्तार किए। 49 संपत्ति संबंधी आरोपियों को चेक किये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) ने भी फोर्स को ब्रीफ किया, उसके बाद थानावार टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में कॉम्बिंग गस्त के लिए रवाना किया गया

जिले के सभी थाना प्रभारियों ने रात 12 बजे से अपने क्षेत्र में गस्त शुरू की मध्य रात्रि में होटल ढाबा एटीम चेक किए और आकारण घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ व वाहनों को चेक किया गया बदमाशों को अपराध से दूर रहने की हिदायत दी गई गस्त के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर गुण्डा बदमाशों की रात में चेकिंग की साथ ही उन्हें आपराधिक असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *