Breaking
21 Dec 2024, Sat

जिस शख्स ने अपने पिता के हत्यारों को माफ कर दिया, वो धक्का मुक्की नहीं कर सकता’, राहुल गांधी पर लगे आरोपों को लेकर बोले सचिन पायलट

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीम राम आंबेडकर का जिक्र करने पर विवाद छिड़ गया था. इसको लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जहां इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच नोकझोंक भी हुई. जिस पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के धक्के की वजह से दो सांसद जख्मी हो गए. इसको लेकर अब कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को कहा कि राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं.

हालांकि, इस मामले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस प कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नकाब उतर गया है. सचिन पायलट ने कहा कि हम अपने नेता को जानते हैं. वो संस्कारी परिवार से आते हैं. जिन्होंने अपने पिता के हत्यारे का माफ कर दिया, वो धक्का मुक्की नहीं कर सकते’.

संसद भवन के मकर द्वार पर जो हुआ वो BJP का नाटक था

सचिन पायलट ने कहा कि संसद भवन के मकर द्वार पर गुरुवार को जो कुछ हुआ वो बीजेपी का एक नाटक था ताकि अमित शाह के बयान से ध्यान भटकाया जा सके. पायलट ने कहा कि धक्का-मुक्की की कथित घटना का वीडियो फुटेज जारी नहीं किया जा रहा है क्योंकि सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

बाबा साहेब के आदर्शों की रक्षा के लिए कांग्रेस अडिग होकर खड़ी

इस बीच कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि बीते दिनों संसद की गरिमा को जिस तरह आहत किया गया उससे भाजपा का लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी पर झूठी FIR दर्ज करवाकर भाजपा समझती है कि संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के हमारे संकल्प को तोड़ देगी, तो यह उसकी गलतफहमी है. देश को एकता, समानता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले हमारे संविधान की रक्षा के लिए, बाबा साहेब के आदर्शों की रक्षा के लिए कांग्रेस अडिग होकर खड़ी है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *