अरुण कुमार शेंडे
रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र वैसे तो इस नगर से उदयगिरि पर्यटक स्थल तक पहुंचने एवं रही रेलवे गेट की समस्या से छुटकारा देने के साथ ही विदिशा शहर से लंबी दूरी के छोटे बडे वाहनों की सुविधा के साथ रेलवे गेट पर ओवरब्रिज का निर्माण सरकार द्वारा कराया गया था ।परन्तु इस ओवरब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था न होने से लोगो को रात के समय खतरा बना रहता है इस स्थल पर गुलगांव रेल्वे गेट की समस्या से छुटकारा दिलाने तथा विदिशा शहर की सडक से भार कम करने छोटे बडे वाहनों के लंबी दूरी तय करने के साथ ही सांची विश्व पर्यटक स्थल को उदयगिरि पर्यटक स्थल से जोडने के साथ ही सांची आने जाने वाले लगभग तीस गांव के लोगों को सरकार ने ओवरब्रिज की सौगात तो दे दी तथा इस ओवरब्रिज से आवाजाही भी तेज हो चुकी है इसके साथ ही इस ओवरब्रिज पर सुंदरता भी दिखाई देने लगी है इसके साथ ही इस ब्रिज से नगर भर का नजारा आसानी से दिखाई देता है वहीं ब्रिज के नीचे से ट्रेनों की आवाजाही से दृश्य और अधिक सुंदर हो जाता है इस सुंदर दृश्य देख नगर की महिलाएं युवतियां शाम होते ही इस ब्रिज पर घूमने निकल पडते है शाम होते ही इस ब्रिज पर अंधेरा छाने लगता है जिससे यहां घूमने वाले लोगो को तब भय बढ जाता है जब शराबी नशे में धुत्त होकर तथा असामाजिक तत्व भी निकल पडते हैं तब घूमने वाले महिला युवती मे भय बढ जाता है तथा अंधेरे के कारण भयभीत हो उठते हैं इस ओवरब्रिज पर वार्ड पार्षद द्वारा पूर्व में पत्र के माध्यम से ब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था बनाने की मांग भी की थी परन्तु कोई सुनवाई नहीं हो सकी तथा इस ब्रिज से ग्रामीण क्षेत्रों तक पैदल जाने वाले लोगों को भी अंदर के कारण परेशानी उठानी पड़ती है विदिशा भोपाल मार्ग से शुरू ओवरब्रिजसे गुलगांव रोड तक पूरे ब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनाने की जरूरत मेहसूस की जा रही हैं