गुना में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि कोई ये न समझे कि हमें अपनी जेब में या मुंह में रख लेगा। कोई अगर ऐसा करने की सोचता है, तो फिर उसका अंजाम देखने को भी तैयार रहे। शाक्य ने ये बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में कही।
सिंधिया ने कार्यक्रम में तीन विद्युत सब स्टेशनों का लोकार्पण किया। विधानसभा के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया। साथ ही लोकसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई देते हुए उनका आभार माना। इस दौरान गुना बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सिंधिया को देश का सबसे हैंडसम सांसद बताया।
शाक्य बोले- हम जनता और महाराज साहब के प्रतिनिधि दरअसल, कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से कुछ और मांगें की जा रहीं थी। सरपंच समर्थक शिवकुमार रघुवंशी ने दो मांगें रखीं। उन्होंने मंच पर मौजूद सभी नेताओं का नाम लिया, सिवाय पन्नालाल शाक्य के। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर शाक्य नाराज हो गए।
इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अतापी और वतापी नाम के दो राक्षस थे। वो हर दिन किसी न किसी साधु को बुलाकर उसका निमंत्रण करते और फिर उसको आवाज देते कि भाई फलाने आ जाओ, तो वो साधु पेट फाड़कर बाहर आ जाता, मतलब राक्षस के पेट से।
जिलाध्यक्ष बोले- सिंधिया क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने कहा कि हमें ऐसे सांसद मिले हैं, जो दिन-रात अपने क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं। वो दिन-रात नहीं देखते। वह अपना पूरा समय क्षेत्र की जनता के लिए देते हैं। सिकरवार ने ये भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे देश के सांसदों में सबसे हैंडसम हैं।