अरुण कुमार शेंडे
रायसेन जिले का 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अरविंद दुबे की अध्यक्षता में बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस सम्पन्न हुई कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है रायसेन जिले का भी 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना है। निर्धारित सेक्टर्स में शामिल विभागों के अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ चर्चा कर ठोस और व्यवहारिक विचारों को शामिल करते हुए प्रस्ताव तैयार करें कलेक्टर दुबे ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला नगरीय निकायों और ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसंवाद सूक्ष्म स्तरीय चर्चा आयोजित की जाए जिनमें जनप्रतिनिधियों महिलाओं युवाओं किसानों उद्योगों से जुड़े लोगों तथा नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में 2047 विजन के लिए सुझाव आर्थिक विकास और रोजगार अवसरों के लिए प्राथमिकता क्षेत्र में सुझाव नारी सशक्तिकरण महिलाओं के लिए किसान कल्याण के लिए युवाओं के लिए जनजातीय विकास के लिए प्राथमिकताएं फोसक क्षेत्र एवं पहल परियोजनाओं के संबंध में सुझाव लिए जाएं कलेक्टर दुबे ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम को विकासखण्ड स्तर पर जनपद सीईओ सीएमओ सहित अन्य खण्डस्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर 2047 विजन पर चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में निर्देश दिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे विकास खण्डों से एसडीएम जनपद सीईओ सीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे