Breaking
1 Feb 2025, Sat

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक सम्पन्न. पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त सड़कों के मरम्मत की गुणवत्ता की करायी जाये जांच-जिलाधिकारी

सुनील त्रिपाठी प्रखर न्यूज़ ब्यूज एक्सप्रेस

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर सायंकल कैम्प कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सम्पादित कराये जा रहे विभिन्न कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन हेतु नामित एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधियों से जनपद में संचालित सभी परियोजनाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त जिन सड़कों की मरम्मत की गयी है वह गुणवत्तापूर्ण है या नही उसकी जांच करायी जाये। बैठक में बताया गया कि फेज-2 के अन्तर्गत जमीन की उपलब्धता के प्रकरण है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम व तहसीलवार सूची उपलब्ध करा दें जिससे जमीन के प्रकरणों का निस्तारण और कार्य को समय से कराया जा सके। उन्होने कहा कि ट्यूबवेल लगने वाले स्थानों का चिन्हित कर लें और 31 मार्च तक ट्यूबवेल के कार्य को पूर्ण किया जाये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि सोलर पैनल का जो लक्ष्य दिया गया है उसे 31 अगस्त तक अवश्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए की सभी परियोजनाओं का कार्य अति शीघ्र पूर्ण किया जाए, सभी घरों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन से जोड़ा जाए कोई भी गांव, मजरा अथवा घर कनेक्शन से छूटने न पाए तथा पाइपलाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों को शीघ्र अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण ढंग से रिपेयर किया जाए। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार हेतु नामित संस्थान के प्रतिनिधियों के कार्यो की जानकारी ली तो पाया गया कि नामित संस्थान के भुगतान 02 वर्षो से लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि भुगतान सम्बन्धी बैठक अलग से कर ली जाये यदि कार्य हुआ है तो भुगतान की कार्यवाही की जाये और यदि कोई समस्या आ रही है तो अवगत कराया जाये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि पत्रावलियों को लम्बित न रखें, जो भी कार्य हुये है समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें और अगली बैठक में तैयारियों के साथ उपस्थित हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम अजय कुमार उपाध्याय सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *