नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार की शाम सागर आएंगे
सागर/ मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मंगलवार की शाम सागर पहुंच रहे हैं। उनके नगर आगमन को लेकर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुनील बोरसे की उपस्थिति में तैयारी बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में किया गया। बैठक में उनके भव्य, ऐतिहासिक एवं गरिमापूर्ण स्वागत का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में विभिन्न दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक के प्रारंभ में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार l के सागर प्रवास संबंधी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि उमंग सिंघार जी नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार शहर में आ रहे हैं। यह मौका है जब हम उन्हें भाजपा सरकार और प्रशासन के भ्रष्टाचार, गुंडाराज, अन्याय और अत्याचार की जमीनी हकीकत से रूबरू कर जन भावनाओं के साथ किए जा रहे खिलवाड़ पर चर्चा कर सागर की जनता की आवाज को विधानसभा के सदन में उठाने का आग्रह कर सकेंगे। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से नेता प्रतिपक्ष जी का ऐतिहासिक भव्य और गरिमा में स्वागत करने का आव्हान किया।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से सागर जिला शहर के सह प्रभारी सुनील बोरसे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी पहली बार सागर शहर में पधार रहे हैं। हम सभी उनसे मिलकर यहां के हालात की जानकारी देंगे। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव ने कहा कि निगम के भ्रष्टाचारों का पूरा चिट्ठा उमंग सिंघार जी के सामने रखकर विधानसभा में उजागर करने का आग्रह किया जाएगा।
बैठक में लिए निर्णय के संबंध में डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आगमन पर कांग्रेसजनों द्वारा भगवानगंज में उनका भव्य स्वागत कर आगवानी की जाएगी। वे यहां स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वे यहां से गुजराती बाजार- कटरा होकर तीनबत्ती पहुंचेंगे तथा यहां स्थित विवि के संस्थापक डॉ सर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वे यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। नेता प्रतिपक्ष यहां से सर्किट हाउस पहुंचेंगे तथा कांग्रेसजनों से भेंट कर रात्रि विश्राम करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार 12 फरवरी को सुबह संत रविदास जी की जयंती पर कर्रापुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना करेंगे तथा बंडा को रवाना होंगे।
बैठक के अंत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व उद्योगपति गुलाब चंद जैन, पूर्व उप महापौर संतोष पाण्डे के भाई राजेश पाण्डे व चाची शकुंतला पाण्डे, विष्णु दत्त तिवारी, बालकिशन यादव (चंदेल), सुमन दीवान के निधन पर गहरा शोक व संवेदनाएं व्यक्त करते हुए 2 मिनिट का मौन रख कर सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील जैन, वरिष्ठ नेता पप्पू गुप्ता, चक्रेश सिंघई, डॉ संदीप सबलोक, अवधेश तोमर,वनेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह बब्बू यादव, पार्षद शिवशंकर गुड्डू यादव, ऋचा सिंह गोंड, रोशनी खान, शैलेन्द्र तोमर, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, दीनदयाल तिवारी, जितेंद्र रोहन, नितिन पचौरी, पवन जाटव, जय रैकवार, शाहरुख खान, पीयूष अवस्थी, वसीम खान, बाबू मछंदर, बंटी कोरी, लल्ला यादव, अंकुर यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।