Breaking
22 Feb 2025, Sat

अतिक्रमण से हो रही ऐतिहासिक स्थल की छवि खराब प्रशासन बना मूकदर्शक 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में इस विश्व ऐतिहासिक स्थल को स्वच्छ एवं सुंदरता का जामा पहनाने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयास रत है तथा नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे है परन्तु इस नगर को अतिक्रमण कारियों ने अपने चंगुल में जकड लिया है अतिक्रमण कारियों के सामने प्रशासन पूरी तरह नतमस्तक हो चुका है इससे नगर की छवि दागदार हो रही हैं जानकारी के अनुसार इस नगर की पहचान लगभग ढाई हजार साल पुराने बौद्ध ऐतिहासिक स्थल के रूप में विख्यात है इस नगर की ऐतिहासिकता से रूबरू होने दुनिया भर से देशी विदेशी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है इस स्थल की ऐतिहासिक छवि के मध्येनजर देश के प्रधानमंत्री ने भारतीय करेंसी के दौसो रुपये के नोट पर छवि अंकित करते हुए इसकी प्रसिद्धि मे चार चांद लगा दियेएवं इस स्थल को प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ ही और अधिक सुंदरता बनाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार लगातार लाखों करोड़ों रुपए आवंटित कर इसके अनुरूप ढालने प्रयास रत हैं इसकी छवि निखारने सरकार ने इस स्थल को वर्षों पूर्व नगर परिषद का दर्जा देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हाथों में बागडोर सौंप दी थी तथा परिषद द्वारा भी अपने अपने स्तर से नगर को सुंदरता प्रदान करने प्रयास किए जाते रहे तथा नगर में विकास पर लाखों करोड़ों खर्च भी हो चुके परन्तु इस विकास एवं स्वच्छता सुंदरता मे यहां अतिक्रमण माफिया सक्रियता से नगर में सरकारी भूमि पर काबिज होते हुए सडको तक अपने पांव पसार लिए इस अतिक्रमण मे बाहरी व्यक्ति भी शामिल हो गए तब जहाँ जिसको सरकारी भूमि रिक्त पडी नजर आ गई उसपर काबिज होकर अपना मालिकाना हक जता डाला धीरे धीरे अतिक्रमण कारियों ने अपनी पैंठ जिम्मदारो तक जमा डाली एवं मूलभूत सुविधाएं हासिल करने मे सफल होते रहे ।नगर के भीतरी क्षेत्र की सडके गलियों में तब्दील हो कर रह गई इसके साथ ही सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कारियों के विवाद भी दिखाई देने लगे यहां तक कि इसकी चपेट में राष्ट्रीय राजमार्ग भी अछूता नहीं रह सका सडको के किनारे दुकानों को सजा लिया गया ।जिससे इस ऐतिहासिक स्थल की सुंदरता पर पानी फिरने लगा परन्तु प्रशासन मे बैठे लोगों को न तो अतिक्रमण रोकने की ही फुर्सत मिल सकी न ही इस पर अंकुश लगाने की जहमत ही उठाई जा सकी जिससे नगर की बेशकीमती सरकारी भूमि पूरी तरह नगर में खत्म होने की कगार पर पहुंच गई हालांकि दूसरे स्थानों पर आये दिन अतिक्रमण मुक्त करने प्रशासन कदम उठाने की चर्चा देखने सुनने को मिलती रही बावजूद इसके इस स्थल की अपनी प्रसिद्धि के चलते अतिक्रमण की भेंट चढता रहा प्रशासन बेखबर बना रहा इतना ही नहीं जब जब अतिक्रमण होता है तब तब प्रशासन मौन साध कर बैठा दिखाई देता है जब अतिक्रमण स्थाई हो जाता है तब प्रशासन अतिक्रमण मुक्त करने की सुध ले पाता है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *