Breaking
3 Feb 2025, Mon

पहली पत्नी ने स्टेज पर दूल्हे को पीटा:झांसी में पुलिस वर-वधु को थाने ले गई; तलाक के पेपर देखे फिर कराए 7 फेरे

उत्तर प्रदेश के झांसी के एक शादी समारोह में दूल्हे की पहली पत्नी परिवार के साथ पहुंच गई और जमकर हंगामा किया. हंगामा करते हुए उसने दूल्हे के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी कर दी. उसका आरोप है कि दूल्हा बिना तलाक दिए दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दूल्हे व उसकी पहली पत्नी को पकड़कर थाने ले आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, झांसी जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में स्थित नूर गार्डन विवाह घर में दिव्य प्रकाश विक्रम पुत्र विद्या प्रकाश विक्रम और मथुरा कालौनी सिमराह निवासी वंदना पुत्री श्रीप्रकाश की शादी हो रही थी. दिव्य प्रकाश विक्रम धूमधाम से बारात लेकर विवाह घर पहुंचा, जहां उसका टीका हुआ. इसके बाद उसे स्टेज पर बिठा दिया गया.

2020 में हुई थी युवक की पहली शादी

दिव्य प्रकाश विक्रम स्टेज पर बैठा ही था कि एक महिला अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गई और दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दी. जब उसे रोकने का प्रयास किया तो हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक हंगामा होने के बाद किसी प्रकार इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला को पकड़कर थाने ले आई. जहां पूछताछ में महिला ने अपना नाम सारिका पुत्र नगीना निवासी इंदरगढ़ कन्नौज बताया. सारिका के अनुसार वह दूल्हा दिव्य प्रकाश की पहली पत्नी है.

उसकी शादी वर्ष 2020 में हुई थी. शादी के तीन माह बाद पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी थी. इसके बाद उनका मामला न्यायालय में चल रहा है और अभी तक तलाक केस फाइनल नहीं हुआ है. वहीं दूल्हे के अनुसार सारिका शादी के बाद उसके घर से जेवर और नकदी लेकर अपने मायके भाग गई थी. जिसका मुकदमा कोर्ट के माध्यम से उसने दर्ज कराया था. इसके बाद तलाक की याचिका दायर की. अप्रैल 2024 में उसका एक तरफा तलाक हो गया था. जिसके बाद उसने दूसरी लड़की वंदना से शादी तय कर ली. उसकी रविवार को वंदना से विवाह घर में शादी होनी थी. जहां सारिका ने अपने परिवार साथ आकर उसके साथ मारपीट की. जबकि उसके पास तलाक के कागज हैं.

दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक लिखित में नहीं दी गई है तहरीर

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह ने बताया कि रविवार को सदर बाजार में 112 के माध्यम से एक सूचना आई कि एक शादी समारोह में आपस में झगड़ा हो रहा है. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाया गया. ज्ञात करने पर पता चला है कि अभीजीत उर्फ दिव्य प्रकाश की पूर्व में शादी हो चुकी थी. उसका पहली पत्नी से अप्रैल 2024 में तलाक हो चुका है. इसके बावजूद पूर्व पत्नी ने आकर कहा कि उसका अभी तलाक नहीं हुआ है. दोनों के दस्तावेज देखे गए, जिस पर लड़का पक्ष सही पाया गया. अभी किसी तरफ से तहरीर नहीं आई है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *