Breaking
5 Feb 2025, Wed

पाँचवी राज्य स्तरीय लेदर बाल 120 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 शुभारंभ 5 फरवरी से….

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिला क्रिकेट संघ रायसेन द्वारा 5 वा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आज जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभारंभ किया गया जिला अध्यक्ष मुदित शेजवार जी ने जिला पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया इस मौके पर रायसेन के पार्षद सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे

पांचवी राज्य स्तरीय लेदर बॉल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 5 फरवरी से रायसेन के खेल स्टेडियम में शुभारंभ में एक बार फिर पांचवी राज्य स्तरीय लेदर बॉल T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 रायसेन खेल परिसर में शुरू होने जा रही है जब से रायसेन जिले के जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुदित शेजवार जी बने हैं तब से ही रायसेन में खेलों में गति प्रदान हुई है जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजहर कुरेशी ने बताया कि रायसेन जिले में बहुत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी रहते हैं इसी को देखते हुए क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुदित शेजवार ने निर्णय लिया कि रायसेन में खेल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पांचवी राज्य स्तरीय लेदर बॉल T20 का शुभारंभ किया जाए समिति ने निर्णय लेते हुए लेदर वाल की 16 टीमों की प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया क्रिकेट संघ के सचिव अजहर कुरेशी ने बताया कि रायसेन जिले में क्रिकेट का जुनून है कई प्रतिभाएं छुपी हुई है जिनको बस एक प्लेटफार्म की जरूरत है वह प्लैटफॉर्म दे रहा है अब जिला क्रिकेट सॉन्ग 5 फरवरी से राज्य स्तरीय लेटर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जिसकी एंट्री फीस 7000 रखी गई है 61000 रखा गया वहीं द्वितीय पुरस्कार 31000 रुपए रखा गया है प्रतियोगिता में नियम शर्ते लागू रहेंगे इस प्रतियोगिता में मात्र16 टीम में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में कमेटी की कोई टीम भाग नहीं ले पाएगी प्रत्येक मैच 20 ओवर का खेला जाएगा अंपायर का निर्णय अंतिम निर्णय सर्वमान होगा टीम इंट्री करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी होगी जो ऑनलाइन के माध्यम से होगी टीम के सारे खिलाड़ियों को एक ही कलर में टीम उतरना अनिवार्य है प्रतियोगिता के सभी मैच सफेद लीटर बाल से खेले जाएंगे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed