Breaking
3 Feb 2025, Mon

वसन्त पंचमी का पर्व आइंस्टीन पब्लिक स्कूल टेऊंगा में बडे़ धूमधाम से मनाया गया।

सुनील त्रिपाठी

प्रतापगढ़।टेऊंगा स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में सोमवार को वसन्त पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सी.ए.सुलीवन ,उपप्रधानाचार्य हिमांशु शेखर सत्पथी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन किया। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर मां सरस्वती की वन्दना किया। विद्यार्थियों ने श्लोक एवं भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि वसन्त ऋतु को ऋतुराज कहा जाता है,इस ऋतु में पेड़ पौधे पुष्पित पल्लवित होते हैं। प्रकृति में चहुंओर नयी ताजगी एवं उमंग छायी रहती है। वसन्त पंचमी पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन करना चाहिए।इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *