Breaking
3 Jan 2025, Fri

कुत्ते की दहशत ने ली सात वर्षीय मासूम की जान, बचने के लिए भागी और करने लगी उल्टियां; फिर थम गई सांसें

 

उज्जैन में स्ट्रीट डॉग को देखकर डरी 7 साल की छात्रा ने दौड़ लगा दी। घर पहुंची तो उसे उल्टी होने लगी और हॉर्ट बीट बढ़ गई। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामला केडी गेट स्थित बोहरा बाखल में शुक्रवार दोपहर का है। परिजनों का आरोप है कि कुत्ते के लपकने के कारण बच्ची डरकर भागी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

घर के बाहर खेल रही थी बच्ची फ्रीगंज में व्यापार करने वाले मुस्तफा लोहेवाले की 7 साल की बेटी इंसिया सेंट पाल स्कूल में पहली की छात्रा थी। शुक्रवार को उसका एग्जाम था। वो डेढ़ बजे घर पहुंची। सवा दो बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान स्ट्रीट डॉग को देखकर डर गई।

बच्ची के फूफा कुदुबुद्दीन अगरबत्तीवाला ने बताया कि घर पहुंचने के बाद बच्ची निढाल हो गई। उसे उल्टी होने लगी। उसे दो निजी अस्पतालों में ले जाया गया। दोनों ही जगह डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

लोगों ने किया चक्काजाम कुत्ते की दहशत से बच्ची की मौत की खबर के बाद समाज के लोगों ने कमरी मार्ग का बाजार बंद करवा दिया। कांग्रेस विधायक महेश परमार समेत कई लोग उनके समर्थन में आ गए। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *