Breaking
22 Dec 2024, Sun

यूटोपिया रिसोर्ट मे हुई युवक की मौत पर परिवार ने जताई शंका 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची में एक दिसंबर को नगर से तीन किमी दूर स्थित यूटोपिया रिसोर्ट मे एक युवक के ऊपर गद्दे जमा दिये गए थे जिससे उसकी मौत का मामला सामने आया था इस मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी युवक का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था गुरुवार की शाम परिवार रिसोर्ट मे घटना स्थल देखने पहुंचा तो होटल प्रबंधन ने परिवार को घटना स्थल दिखाने से इंकार कर दिया था तब नगर निगम पार्षद के हस्तक्षेप के बाद परिवार को घटना स्थल देखने की अनुमति मिल सकी परिवार ने कर्मचारियों के ठेकेदार एवं प्रबंधन पर युवक की मौत पर संदेह जताया है जानकारी के अनुसार एक दिसंबर को जब नगर में वार्षिकोत्सव का पर्व चल रहा था तब यूटोपिया रिसोर्ट जो नगर से तीन किमी दूर स्थित है मे गद्दो के नीचे दबने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया था बताया जाता है कि इस रिसोर्ट मे काम करने के लिए युवकों को ठेकेदार के माध्यम से रखा गया था ।तथा क ई युवक इस रिसोर्ट मे काम करते हैं तथा रात में इसी रिसोर्ट मे सोते हैं तब एक युवक अन्य युवाओं के साथ काम से निपट कर रात में सौ गए थे तथा सुबह सभी उठकर प्रतिदिन की भांति अपने काम पर लग जाते थे परन्तु रात मे सोने के बाद एक युवक सोकर नहीं उठा था तथा सभी सोकर उठ गए एवं अपने अपने गद्दे उठाकर सोते युवक पर जमा दिये थे लगभग पचास से अधिक गद्दो के नीचे युवक दबा रहा जब सारा दिन काम कर लौटे उसके साथियों ने अपने बिस्तर बिछाने गद्दो को हटाया तो उसके नीचे युवक दबा पाया गया उसके साथियों ने काफी आवाज दी तथा उठाने का प्रयास किया परन्तु वह नहीं उठा तब इन मजदूरों ने रिसोर्ट प्रबंधन को जानकारी दी तब उन्होंने देखा एवं उपस्थित मृतक के साथियों से ही पुलिस को सूचना देने का कहकर चल दिये ।तब मृतक के साथी शिवांशु त्रिपाठी ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र यादव पुत्र रोहित यादव के रूप में की जो नीलबड़ भोपाल का रहने वाला था पुलिस ने उसके साथियों के कथन भी दर्ज कर लिये थे तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई एवं शव सांंची अस्पताल पहुंचाया जहां दूसरे दिन उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया परिजन शव लेकर नीलबड़ रवाना हुए तथा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया अब पूरा परिवार उसका यहां आया तो मृतक के परिजनों को घटना स्थल देखने की रिसोर्ट प्रबंधन ने अनुमति नहीं दी जिससे परिवार एवं रिसोर्ट प्रबंधन में काफी बहस हुई तब परिजनों ने अपने नगर निगम वार्ड पार्षद को सूचना दी तब भोपाल से वार्ड पार्षद रिसोर्ट पहुंचे एवं उन्होंने रिसोर्ट प्रबंधन से घटना स्थल देखने की अनुमति दिलाई तब जाकर परिजनों ने उस घटना स्थल को देखा जहां उनके परिजनों घटना स्थल को देखकर सांंची थाने पहुंचे जहाँ पुलिस के समक्ष अपने कथन दर्ज कराये ।इस अवसर पर जब मृतक की मां सावित्री यादव नीलबड़ भोपाल ने बताया कि मेरे पति का निधन हो चुका है मेरा बडा बेटा किसी मामले में जेल में है मै मजदूरी करती हूं मेराछोटा के लिए काम तलाशते हुए यहां आ गया बेटा नवी कक्षा में पढता है उसकी उम्र 17 वर्ष 11 महीने थी एकविनोद त्रिपाठी नामक ठेकेदार जो नीलबड़ का ही है मेरे बच्चे के साथ अन्य को भी यहां लाया था तथा इन्हें यहां छोड़ कर चला गया तथा मेरे बच्चे के मरने की खबर भी मुझे नहीं दी गई हमें सांची पुलिस से सूचना पहुची थी आज हम जब होटल में पहुंचे तो होटल वालों ने हमें उस स्थान जहां उसकी मौत हुई थी नहीं देखने दी तब हमनें अपने पार्षद ननि को सूचना दी तब वो यहां आये एवं उन्होंने होटल वालों से बात कर हमें उस स्थान पर ले गए जहां उसकी मौत हुई थी ।मृतक की मां ने बताया कि मेरे बच्चे को जानबूझकर मारा गया है इसमे ठेकेदार एवं होटल वालो के शामिल होने का संदेह है उसने रोते हुए कहा कि अब मैं अपने परिवार का पालन कैसे करूंगी।इसी प्रकार मृतक के चाचा मोहन यादव नीलबड़ ने बताया कि यह जानबूझकर कर हत्या की गई है तथा होटल वालों की भी लापरवाही है दिन भर एक युवक काम पर नहीं पहुंचा किसी को पता नही चल सका समय रहते देखा जाता तो उसकी जान बच सकती थी वहीं मृतक की भाबी किरण यादव ने बताया कि मेरा पति जेल में है यही कमाने वाला था इसको भी मार दिया गया अब हमारे परिवार का पालन कैसे होगा उसके साथ घटना की गई है इसकी पूरी जांच की जानी चाहिए बहरहाल रिसोर्ट मे हुई मौत पर कहीँ न कहीं सवाल खड़े हो रहे है कि उसपर गद्दे डाले गए तब क्या वह दिखाई नहीं दिया तथा वह काम पर नहीं पहुंचा उसको तलाश क्यों नहीं हुई ऐसे अनेक सवाल है जिसका तलाशना होगा इस मामले में थाना प्रभारी नितिन अहिरवार ने बताया कि इस मामले की जांच हम अपने निर्देशन में कर रहे हैं घटना पर हम हर ऐंगल से जांच कर रहे हैं इस मामले में जांच उपरांत जो भी पाया जाता है उसके अनुरूप कार्य वाही की जाएगी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *