Breaking
3 Jan 2025, Fri

सादड़ी पुलिस की नाकामयाबी एक माह से गुमशुदा युवक का नहीं लगा पाई पता

भरत कीर पोलाय संवाददाता
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

परिवार व रिश्तेदारों के साथ रामदेवरा यात्रा एवं अन्य टूरिस्ट पर दर्शन करने गए रामप्रसाद पिता बाबूलाल उम्र 32 वर्ष निवासी कुमारिया जिला उज्जैन मध्य प्रदेश लापता हो गए परिजनों के अनुसार 24 अगस्त को रणकपुर रास्ते में सवेरे करीब 4 बजै बाथरूम करने गया परंतु लौट कर नहीं आया सादड़ी थाना क्षेत्र जिला पाली राजस्थान में पलक झपकते वहीं से गुम हो गया गुमशुदा युवक के हुलिये की अगर बात करें तो समाचार पत्र में छपी तस्वीर से आप पहचान कर सकते हैं हल्की व्हाइट शर्ट मेहरून पेंट गले व हाथ में चांदी की चेन एक कान में बाली पहने हुए कद करीब 5 फुट रंग सांवला गुमशुदा रामप्रसाद के परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रामप्रसाद को लापता हुए करीब एक माह से ऊपर हो गया परंतु अभी तक कोई अता पता नहीं परिजनों ने कहा युवक का पता सूचना बताने वाले शख्स को ₹100000 एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा क्योंकि पुलिस पर भी भरोसा नहीं है पुलिस को भी लिखित आवेदन सेम डे दिनांक 24 अगस्त 2024 को ही दे दिया था परंतु अब तक कुछ राहत भरी खबर नहीं मिली है वही इस पूरे मामले में सादड़ी पुलिस का कहना है कि लापता युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुप एवं युवक की मोबाइल लोकेशन की जांच में कोई संदिग्ध तथ्य नहीं मिले हैं आगामी जांच में जो कार्रवाही होगी आपको अवगत करा दिया जाएगा

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *