Breaking
2 Mar 2025, Sun

एसडीओपी निमेष देशमुख और अंकित मुकाती की जोड़ी ने चोरों के मंसूबों पर फेरा पानी

अजय राज केवट माही

प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्य प्रदेश

शुजालपुर 8 सौ बोरी चोरी चावल को पकड़कर पुलिस ने बता दिया कि अगर पुलिस ठान ले चोर को शहर से एक लोहे खिल भी न ले जाने दे। जिसका जीता जागता है उदाहरण 800 बोरी चोरी शासकीय चावल को लगभग 10 दिन में शुजालपुर ले आई मंडी पुलिस।

पुलिस की निष्क्रियता से शुजालपुर चोरों के लिए बना था सबसे सेफ जोन

पिछले कुछ दिनों छोरियों के अनगिनत मामले पेंडिंग में पड़े हैं जिनका खुलासा मंडी थाना पुलिस द्वारा नहीं किया गया लगातार चोरों के हौसले बढ़ते रहे उन्होंने चोरों ने चोरी करने के लिए शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र को अपना सबसे सेफ जोन बना लिया । वर्तमान में यह स्थिति हो गई थी कि चोर छोटी चोरियों को अंजाम देते देते बड़े हाथ मारने लगे , चोरों के इस बढ़ते हौसले को एसडीओपी तथा सब इंस्पेक्टर जोड़ी ने तोड़ा ।

जोड़ी सही हो तो अपराधियों के हौसले तोड़ सकते हैं

वर्तमान नवागत एसडीओपी निमेष देशमुख के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर अंकित मुकाती ने इस चोरी को पकड़ कर शुजालपुर की जनता में पुलिस के प्रति एक बार फिर विश्वास जगाया है। जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस अभी भी तैनात खड़ी है बात सिर्फ ईमानदारी तथा एक सही नियत की है। इस चोरी का खुलासा 10 दिन में करके बता दिया कि पुलिस अपनी सूझबूझ से अपराधियों के हर मंसूबे को परास्त करने की ताकत रखती है। शुजालपुर से चोरी हुआ यह ट्रक ने पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। जिसमें लगभग 800 बोरी चावल सहित ट्रक हैप्पी फ्यूल पेट्रोल पंप डेहंडी जोड़ से ट्रक ले उड़े बदमाश चोर। पुलिस को सूचना मिलते ही इस मामले में जी जान से जुड़ गए अंकित मुकाती व उनके साथी पुलिसकर्मी, शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत व एसडीओपी निमेष देशमुख के नेतृत्व में गठित दल द्वारा जांच के दौरान करीब 70 से 80 फुटेज जांच के बाद 10 दिन में पुलिस चोर तक पहुंच गई । इसमें से एक चोर को ट्रक व चावल सहित पुलिस पड़कर थाने ले जिसका नाम आदिल बताया जा रहा है तथा इस चोरी में दो कर अभी भी पुलिस की ग्राफ्ट से बाहर है जिनकी तलाश जारी है जिनका नाम पुलिस साकीर पन्नी व शाहरुख उर्फ गोलू बता रहे हैं इसमें से एक चोर उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र तथा अन्य शुजालपुर के बता रहे हैं। जिन्होंने इस बड़ी चोरी का षड्यंत्र रचकर पुलिस को चुनौती दी। बता दें कि लंबे समय से शुजालपुर शहर चोरों के आतंक से परेशान था बार-बार छोरियों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहे लेकिन नवागत एसडीओपी के नेतृत्व में अंकित मुक्ति तथा उनके साथी द्वारा इस चोरी को ढूंढ निकाला यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है या फिर देखा जाए तो यू कहां जाए कि सारा खेल नियत का है अगर नियत चोर पकड़ने की हो तो कर को पुलिस पताल से भी ढूंढ निकाले। चावल चोरी का खुलासा कर पुलिस ने यहां सिद्ध कर दिया कि उसके लिए अपराधियों को ढूंढना कोई मुश्किल कार्य नहीं। ईमानदारी से कार्य करने वाले एक सही पुलिस टीम नेतृत्व करने वाले पुलिस पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है।

इस चोरी का खुलासा करने वाली टीम

नर्मदा प्रसाद, उपनिरीक्षक अंकित मुकाती, उपनिरीक्षक विजय खत्री, नितेश आर्य, आशीष वर्मा, मनोज यादव, जसवंत जाटव थाना लालघाटी शाजापुर एवं साइबर प्रआर विकास तिवारी, अनिल सक्सेना, राजेश दांगी, घनश्याम राजपूत कि सरहनीय भूमिका रही।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *