मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी. लेकिन लोग तब हैरान रह गए जब उसको एंबुलेंस से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था. स्पीड ब्रेकर आने पर जैसे ही एंबुलेंस कूदी तो उसमें मृतक पड़ा सख्श उठकर बैठ गया. परिजनों में खुशी तो वहीं लोग इस घटना से हैरान भी थे.
उज्जैन के सेठी नगर में रहने वाले राधेश्याम पाटीदार की 22 जनवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. परिजन जब उन्हें अस्पताल ले गए तो पता चला कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ है. इस बीमारी का पता लगते ही परिजनों ने उन्हें तुरंत बेहतर इलाज के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. इंदौर के अस्पताल में आज सुबह तक उनका उपचार जारी था लेकिन अचानक डॉक्टर ने परिजनों को एक दुखद सूचना बताई थी. जिसमें राधेश्याम पाटीदार की उपचार के दौरान मौत होने की बात कही गई. इस सूचना के बाद परिवार के लोग में शोक की लहर फैल गई.
मृतक व्यक्ति अचानक हुआ जिंदा
राधेश्याम पाटीदार को एंबुलेंस से उनके निवास सेठीनगर पर लाने के साथ ही अंतिम यात्रा की तैयारी कर ली गई थी. लेकिन कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि इंदौर उज्जैन रोड पर एंबुलेंस को स्पीड ब्रेकर से कुछ ऐसा झटका लगा कि राधेश्याम पाटीदार का शव उछला और अचानक उनकी ह्रदय की धड़कनें चलने लगी. उनके हाथ पैर की उंगलियों ने भी काम करना शुरू कर दिया. इस दौरान एंबुलेंस में बैठे परिजनों ने तुरंत इस बात की सूचना एंबुलेंस के ड्राइवर को दी. जिसके बाद तुरंत राधेश्याम पाटीदार को उपचार के लिए उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में लाया गया जहां वर्तमान में आईसीयू में उनका इलाज जारी है.
टाइगर अभी जिंदा है’
राधेश्याम पाटीदार के निधन की सूचना समाज के व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके फोटो के साथ चलाई गई थी. इस सूचना के बाद राधेश्याम पाटीदार के घर समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे और अंतिम यात्रा का सामान भी लाया जा चुका था. लेकिन परिजनों को जब राधेश्याम पाटीदार के वापस जिंदा होने की खबर लगी तो व्हाट्सएप ग्रुप पर फिर एक मैसेज चलाया गया. जिसमें लिखा था कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से टाइगर अभी जिंदा है. सेठ राधेश्याम पाटीदार पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद बना रहे.
परिजनों ने जताई खुशी
इस घटना की सूचना आज पूरे शहर भर में चर्चा में रही. क्योंकि किसी ने भी इस तरह की कोई घटना नहीं सुनी थी. जिसमें किसी व्यक्ति की अंतिम यात्रा की तैयारी की जा रही हो और वह फिर से जिंदा हो गया हो. वैसे राधेश्याम पाटीदार के परिजन अभी किसी को भी उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं, लेकिन वह इस बात को जरूर कहते नजर आ रहे हैं कि जो भी हो, हम पर बाबा महाकाल की असीम कृपा है.