भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात से आए छात्र की मौत हो गई है. 18 साल का छात्र चेतक ब्रिज के पास एक होटल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. मृतक छात्र गुजरात के गांधीनगर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का छात्र है. वो अपने दोस्तों के साथ स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने भोपाल आया था. बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात उसके साथ होटल के कमरे में उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. एमपी नगर थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र का नाम तुषार माली है. वो फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल साथी छात्र छात्राओं से हादसे को लेकर पूछताछ की जार रही है. अब तक स्टूडेंट की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया.
होटल के रूम नंबर 405 में रुका था स्टूडेंट
मिली जानकारी के मुताबिक छात्र होटल के कमरा नंबर 405 में रुका हुआ था. होटल की खिड़की से कूदकर छात्र के जान देने की आशंका जताई जा रही है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल हत्या या आत्महत्या, इन दोनों एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.