Breaking
22 Dec 2024, Sun

बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत :गोविंद सिंह राजपूत,मुख्यमंत्री के सभा स्थल का खाद्य मंत्री  राजपूत ने जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

भोपाल। सागर गौरव दिवस के अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 दिसंबर सोमवार को सागर आ रहे हैं। दो मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभा स्थल संजय ड्राइव का स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा। अतिथि देवो भव की हमारी परंपरा है जिसके अनुसार हमारे शहर की जनता सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करेगी । इस अवसर पर बुंदेली वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन कर उनका भव्य एवं दिव्या स्वागत किया जाएगा। हम सभी अति उत्साहित हैं कि हमारे सागर के गौरव दिवस के अवसर पर हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आगमन हो रहा है। इसको लेकर हमारे सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री भी मौजूद रहे।

गौरव दिवस पर पर सागर के गौरवों को किया जाएगा सम्मानित: शैलेंद्र जैन

निरीक्षण के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर गौरव दिवस के अवसर पर सागर के गौरव का पूरी बुंदेली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा गरिमा का दिन है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्यजन प्रतिनिधि सागर पधार रहे हैं । उन्होंने समस्त नगर वासियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर आकर गौरव दिवस की गरिमा बढ़ाये जाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चकरा घाट पर विट्ठल मंदिर की समीप गंगा आरती भी करेंगे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *