Breaking
23 Dec 2024, Mon

100 मीटर तक आरक्षक को घसीटता रहा कार चालक, ब्रेक मारकर गिराया;10 मिनट बेहोश रहा..

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. ग्वालियर में एक कार चालक ने चेकिंग पर तैनात ट्रैफिक पुलिस वाले को टक्कर मार दी है. इसके बाद कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस वाले को बोनट पर लटकाकर 100 मीटर तक घसीट कर ले गया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

ग्वालियर के झांसी रोड ट्रैफिक थाने में में सिपाही पदस्थ ब्रजेन्द्र सिंह थाना क्षेत्र के माधव नगर चौराहा गेट पर 10 अक्टूबर को ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ पुलिस सिपाही राकेश भी तैनात थे. ऐसे में जब ब्रजेन्द्र सिंह ने चेकिंग शुरू की तो ऑफिस पुल की तरफ से एक लाल रंग की बिना नंबर की कार आती दिखाई थी. नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से जब जब ब्रजेन्द्र ने कार रोक रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और उन्हें टक्कर मार दी.

टक्कर लगने की वजह से ब्रजेन्द्र सिंह कार के बोनट पर आ गिरे. इसके बावजूद भी कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और करीब 50 मीटर तक बोनट पर ब्रजेन्द्र को घसीटता चला गया. इसके बाद उसने तेजी से ब्रेक लगाया, जिससे पुलिसकर्मी सिर के बल जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया. ऐसा करने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिसकर्मी को बेहोश देख उसके साथियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस वालों से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रजेन्द्र सिंह को ज्यादा चोट नहीं लगी है. पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही वीडियो के आधार पर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

इससे पहले भी आ चुके है ऐसा मामला

इससे कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटने का मामला सामने आया था. उल्हासनगर में नशे में धुत एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर सड़क पर महिलाओं से बदसलूकी कर रहा था. ऐसे में जब इसका ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने विरोध किया तो उसने उसे बुरी तरह पीट दिया.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *