Breaking
19 Jan 2025, Sun

खाटू श्याम से इंदौर जा रही बस सुसनेर में पलटी, 17 यात्री हुए घायल… नीचे दबे पिता और बेटे को बचाया

मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में रविवार सुबह इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर सुसनेर के समीप घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जयपुर से इंदौर जा रही एक बस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 17 घायल हो गए।

हादसा सुसनेर के गणेशपुरा जोड़ के पास हुआ। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे दो से तीन यात्री बस के नीचे दब गए। सुसनेर पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाकर एक ढाई साल के बच्चे और उसके पिता सहित अन्य दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

घायलों की स्थिति

घायलों में से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज सुसनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार, टीआई और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने रेस्क्यू अभियान में मदद करते हुए घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।

पूर्व की घटनाएं और सतर्कता

आगर जिले में पहले भी बस हादसे हो चुके हैं, जिनमें जनहानि हुई थी। इस घटना में प्रशासन की तत्परता के कारण सभी घायल यात्रियों को तुरंत इलाज मिल पाया।

एसडीएम का बयान

सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि बस में कुल 30 यात्री और स्टाफ सवार थे। हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं। मामले की जांच जारी है।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *